डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया भूख हड़ताल, महापंचायत में हुआ एलान
पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसान मोर्चे हटाने के फैसले के खिलाफ राज्यभर में किसान संगठनों द्वारा महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद अनाज मंडी में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी शिरकत की.

पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसान मोर्चे हटाने के फैसले के खिलाफ राज्यभर में किसान संगठनों द्वारा महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद अनाज मंडी में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी शिरकत की.
महापंचायत से पहले डल्लेवाल ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे सरहिंद अनाज मंडी पहुंचे, जहां किसान बड़ी संख्या में एकत्र थे. इस मौके पर डल्लेवाल ने ऐलान किया कि वे अपनी 126 दिन लंबी भूख हड़ताल को अब समाप्त कर रहे हैं.
डल्लेवाल की भूख हड़ताल किसानों की मांगों और सरकार की उदासीनता के खिलाफ एक प्रतीक बन चुकी थी. महापंचायत में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है और अब जरूरत है कि सभी किसान एकजुट होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करें.
किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो राज्यभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा. महापंचायत में भारी संख्या में किसान मौजूद थे, जिन्होंने डल्लेवाल के निर्णय का स्वागत करते हुए आंदोलन को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
खबर अपडेट की जा रही है...