Begin typing your search...

धान की खरीद को लेकर हाईवे पर जाम करने वाले किसानों को CM मान ने कहीं ये बात

पांजाब में किसान लोग धरने पर बैठे हुए है, जिससे आम लोगों को बहुत सी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसान मोगा-फिरोजपुर हाईवे, संगरूर-बरनाला हाईवे और फगवाड़ा में एनएच पर शुगर मिल के सामने गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर धरना दे रहे हैं. आपको बता दें की किसानों का यह दूसरा दिन है कि वे धरने पर है, इसकी वजह से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसी पर सीएम मान ने किसानों से अपील की है.

धान की खरीद को लेकर हाईवे पर जाम करने वाले किसानों को CM मान ने कहीं ये बात
X
( Image Source:  ANI )

चंडीगढ़: पंजाब में सफर कर रहे लोगों को बहुत सी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे लोग धरने पर है. धरने की वजह मंडियों में धान की खरीद ना होने और डीएपी की कमी के मुद्दे पर प्रदेश के किसान हाइवे पर जाम लगाकर बैठे हुए है.

पंजाब के सीएम मान ने सभी किसानों से अपील की है कि वे सड़कों या राजमार्गों पर जाम न लगाएं, ऐसा करने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्हें सभी परेशानि के बारे में पता है. उन्होंने कहा कि मंडियो में धान आ रहा है और वह खरीदा जा रहा है. साथ ही दूरी ओर एजेंट की समस्याओं का भी ख्याल रखा जा रहा है.

सरकार करेगी समस्या का समाधान- मान

मान ने आगे कहा कि शैलरों की समस्या सिर्फ केंद्र सरकार से है. सीजन के समय में आंदोलन करना सही नहीं है, यह बहुत से लोगों को परेशान कर सकता है. सीएम ने आगे कहा कि अगर सेंट्रल गवर्नमेंट मालिकों की उपज के पैसे नहीं देती है तो फिर राज्य सरकार अपनी तरीके से इसका समाधान करेगी. उन्होंने फिर कहा कि इस मुद्दे पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

किसान कर रहे धरना

आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से धरना दे रहे हैं और राज्य के राजमार्गों और हाइवे को जाम किया जा रहा हैं, जिससे आम लोगों को बहुत सी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसान मोगा-फिरोजपुर हाईवे, संगरूर-बरनाला हाईवे और फगवाड़ा में एनएच पर शुगर मिल के सामने गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर धरना दे रहे हैं. आपको बता दें की किसानों का यह दूसरा दिन है कि वे धरने पर है, इसकी वजह से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं.

सीएम मान ने अमित शाह से कार्यवाई की मांग की

वहीं सीएम भगवंत मान ने इस मामले में दोबारा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से संपर्क कर उनसे बात की है. साथ ही इस मामले पर कार्यवाई की मांग भी की है. किसान द्वारा किए जा रहे रोजाना धर्नों से बहुत से लोग परेशान हो रहे हैं. किसी भी चीज का ज्यादा होना बुरा होता है. पंजाब सरकार के दो मंत्री किसानों से मीटिंग करेंगे, वह इसके लिए फगवाड़ा जाएंगे. इन किसानों में फूड सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह शामिल हैं.

अगला लेख