पंजाब में खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी, CM मान ने 4 ओलंपिक मेडलिस्ट को बनाया ऑफिसर
Punjab Government: पंजाब सरकार ने ओलंपिक के चार हॉकी खिलाड़ियों को पीसीएस डिपार्टमेंट में नियुक्ति की है. खिलाड़ियों से सरकार के इस फैसले किए धन्यवाद किया है. नियुक्त हुए खिलाड़ियों में रूपिंदर पाल सिंह, गुरजंत सिंह, सिमरनजीत सिंह और हार्दिक सिंह शामिल हैं. वहीं भगवंत मान ने कहा कि सरकार इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी.

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए बहुत से कल्याणकारी फैसले ले रहे हैं, जनता को नौकरी मिले इसके लिए योजनाएं चलाई जा रही है. अब मान सरकार के 4 हॉकी खिलाड़ियों को सरकारी दी है. ये सभी ओलंपिक मेडलिस्ट हैं, जिनकी भर्ती पंजाब सिविल सेवा (PCS) अधिकारी के रूप में हुई है. राज्य सरकार आने वाले दिनों में और भर्तियां करने वाली है.
जानकारी के अनुसार, हाल ही में पीसीएस में भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किए गए थे. नियुक्त हुए खिलाड़ियों में रूपिंदर पाल सिंह, गुरजंत सिंह, सिमरनजीत सिंह और हार्दिक सिंह शामिल हैं. गुरजंत और हार्दिक 2024 में पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. सभी ने गेम्स में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है.
सीएम मान का बयान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब को न सिर्फ देश का अन्नदाता कहा जाता है बल्कि यह बेहतरीन खिलाड़ी भी देता है. युवाओं ने हमेशा अपने अच्छे प्रदर्शन से अलग-अलग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके देश का नाम रौशन किया है.
खिलाड़ियों को सीएम का किया धन्यवाद
सरकारी नौकरी मिलने पर खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया है. रूपिंदर ने कहा कि मैं सरकार को उनके फैसले के लिए थैंक्यू बोलता हूं. इससे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे.
निवेश से राज्य को फायदा
पंजाब में बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में पंजाब लगातार तरक्की कर रहा है. सरकार की रंगला पंजाब का सपना पूरा होते नजर आ रहा है. मार्च 2022 के बाद से ही पंजाब को करीब 88, 014 करोड़ रुपये के 5, 574 निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
रोजगार के बढ़ रहे अवसर
सीएम ने बताया कि लगभग 4,01,217 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है. सरकार उद्योगों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लैंड का विकास किया जा रहा है. नए उद्योग स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिलेगा और वह अपने भविष्य को बेहतर कर पाएंगे.