Begin typing your search...

बठिंडा को मिली बड़ी सौगात, CM मान ने किया सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट बिल्डिंग का उद्घाटन

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद मेजर रविइंदर सिंह संधू, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनके भविष्य के सपनों के बारे में जाना. साथ ही उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बलवंत गार्गी के नाम पर बने नए ऑडिटोरियम की शुरुआत की.

बठिंडा को मिली बड़ी सौगात, CM मान ने किया सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट बिल्डिंग का उद्घाटन
X
( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab News: पंजाब सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार नए-नए प्रयास कर रही है. इस दिशा में गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने बठिंडा जिले को बड़ी सौगात दी.

सीएम मान ने शहीद मेजर रविइंदर सिंह संधू, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से भी बात की.

नई बिल्डिंग का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्कूल की नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनके भविष्य के सपनों के बारे में जाना. साथ ही उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बलवंत गार्गी के नाम पर बने नए ऑडिटोरियम की शुरुआत की.

इतनी है लागत

सीएम मान ने कहा कि 11 करोड़ की लागत से पांच मंजिला इमारत बनकर तैयार हुई है. इसमें 73 कमरें, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्कूल वर्तमान समय की जरूरत हैं, जो बच्चों को भविष्य के लिए एक दिशा देते हैं. हमारे सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी. पंजाब सरकार का मकसद बच्चों को अच्छे स्कूल और बेहरतर शिक्षा देना है.

बठिंडा के विकास पर फोकस

भगवंत मान ने कहा कि बठिंडा का क्षेत्र किसी पिछड़ा नहीं है. यहां पर टैलेंट की कमी नहीं है. यहां पर सिर्फ बुनियादी ढांचे और इच्छाशक्ति की कमी थी. जिसे पंजाब सरकार पूरा करने के लिए अहम कदम उठा रही है. मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की सोच पर चलते हुए हम पंजाब में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ स्कूलों को भी शानदार बना रहे हैं.

स्कूलों में WiFI कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के 118 सरकारी स्कूलों को स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदला जा रहा है. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हाई स्पीड फाइबर वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन के लिए 29.3 करोड़ रुपये का मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों के सभी विद्याथियों को यूनिफर्म बांटी गई है.

राज्य शिक्षा विभाग की ओर से 118 स्कूलों ऑफ एमिनेंस और 17 गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा शुरू की गई है. वहीं स्कूलों में सुरक्षा और सफाई के लिए करीब 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

अगला लेख