Begin typing your search...

पंजाब उपचुनाव पर CM मान का बड़ा दावा, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव की चारों सीटों पर हमारी पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग हमारे साथ हैं क्योंकि हम उनके मुद्दों और काम पर ध्यान देते हैं. उनकी समस्या सुनते हैं और समाधान निकालते हैं.

पंजाब उपचुनाव पर CM मान का बड़ा दावा, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
X
( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Oct 2024 2:47 PM IST

Punjab By-Election 2024: पंजाब में आगामी उपचुनाव को लेकर प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने काफी तैयारी कर ली. इस बीच मुख्यमंत्री ने चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने आप के वरिष्ठ नेताओं ने चारों उम्मीदवारों के एक साथ बैठक की.

सीएम मान की बैठक में हरचंद सिंह बरसट, जगरूप सिंह सेखवां सहित वरिष्ठ आप नेता और उपचुनाव के प्रत्याशी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव की चारों सीटों पर हमारी पार्टी की जीत होगी.

चुनाव प्रचार की रणनीति

बैठक में सीएम मान ने चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग हमारे साथ हैं क्योंकि हम उनके मुद्दों और काम पर ध्यान देते हैं. उनकी समस्या सुनते हैं और समाधान निकालते हैं. इस दौरान AAP के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने कहा कि उपचुनावों के लिए पार्टी जमीनी स्तर पर अभियान चला रही है.

महत्वपूर्ण मुद्दों पर फोकस

संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी लोग गांवों में मतदाताओं से सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं और उनके सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मतदाता उम्मीदवारों को उनके काम और उनके निर्वाचन क्षेत्रों की जरूरतों के आधार पर समर्थन देंगे. पाठक ने कहा कि सार्वजनिक मुद्दों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मतदाताओं का आशीर्वाद और समर्थन हासिल होगा.

चुनाव प्रचार के कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार उपचुनाव को लेकर आप पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. रणनीति के तहत अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित आप नेता रोड शो करेंगे. साथ ही छोटी-छोटी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा. संदीप पाठक ने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से चुनावों में अच्छे नतीजे मिलेंगे. बता दें कि चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

पंजाब में कब होंगे उपचुनाव?

पंजाब में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. 13 नवंबर को चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती जाएगी. चुनाव में नामांकन भरने की तारीख 25 अक्तूबर है. इसके बाद 28 अक्तूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को चुनाव नहीं लड़ना है, वो सभी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. अब देखना यह होगा कि चुनाव में पंजाब की जनता किसे जीत दिलाती है.

अगला लेख