Begin typing your search...

न सड़कें सुधरीं, न सरकार जागी, गड्ढों में कमल खिलाकर कांग्रेस ने चंडीगढ़ में किया अनोखा प्रदर्शन, VIDEO वायरल

चंडीगढ़, जो कभी अपनी चौड़ी और साफ-सुथरी सड़कों के लिए जाना जाता था, आज वहीं की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं. यह समस्या अब इतनी गंभीर हो चुकी है कि स्थानीय लोग और राजनीतिक दल दोनों इसकी शिकायत कर रहे हैं.ऐसे में कांग्रेस ने सड़कों पर कमल खिलाकर अनोखा प्रदर्शन किया.

न सड़कें सुधरीं, न सरकार जागी, गड्ढों में कमल खिलाकर कांग्रेस ने चंडीगढ़ में किया अनोखा प्रदर्शन, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  x-@rishuraj_chd@rishuraj_chd )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Aug 2025 1:45 PM IST

चंडीगढ़ की सड़कों पर पड़े गहरे गड्ढे न केवल वाहन चालकों के लिए खतरा बन गए हैं, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी परेशानी का सबब हैं. बारिश के मौसम में ये गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. आम आदमी को रोजाना इन गड्ढों से बचकर चलना पड़ता है.

इस समस्या को लेकर कांग्रेस ने एक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के नेता शहर की प्रमुख सड़कों पर बने गड्ढों में कमल के फूल लगाकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. उनका कहना था कि जैसे कमल की पवित्रता और सुंदरता गड्ढों में खिल गई है, वैसे ही प्रशासन की लापरवाही ने शहर की खूबसूरती को दागदार बना दिया है.

कांग्रेस ने गड्ढों में खिलाया कमल

शहर के कई इलाकों की सड़कें टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी हुई हैं. सेक्टर 19 और 27 के लाइट पॉइंट के आस-पास खासकर सड़कें बहुत खराब हो चुकी हैं. कांग्रेस नेताओं ने यहां भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की तस्वीर लगाकर एक बार फिर जनता को आगाह किया कि अगर सड़कें सही नहीं हुईं तो अगले निगम चुनाव में जनता भाजपा के प्रतीक को नकार देगी.

फंड की कमी और प्रशासन का प्रस्ताव

नगर निगम के पास सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त बजट नहीं है. इसके चलते प्रशासन ने वी-3 रोड के निर्माण और मरम्मत का जिम्मा अपने हाथ में लेने का प्रस्ताव फिर से नगर निगम सदन में पेश किया है. इससे पहले भी यह प्रस्ताव सदन में आया था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण पास नहीं हो पाया था.

क्यों नहीं मिली प्रस्ताव को मंजूरी

विपक्ष के पार्षदों का तर्क था कि अगर वी-3 जैसे प्रमुख सड़क प्रशासन को सौंप दी गई तो निगम की रोड विंग और उसके अधिकारियों का क्या होगा? वे अपनी तनख्वाह मुफ्त में देंगे, जो निगम के लिए लाभकारी नहीं होगा. इस कारण से प्रस्ताव को सदन में मंजूरी नहीं मिली.

जनता की उम्मीदें

सड़क गड्ढों की समस्या सिर्फ निर्माण या मरम्मत में कमी की वजह से नहीं होती है. यह प्रशासन में पारदर्शिता की कमी, फंड के गलत इस्तेमाल और समय पर काम न होने की वजह से भी बढ़ती है. इसलिए जरूरी है कि सिर्फ गड्ढों को भरने पर ध्यान न दें, बल्कि सिस्टम में सुधार करें ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि रोजमर्रा के यातायात में होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेय साथ ही राजनीतिक दलों को भी चाहिए कि वे इस मुद्दे पर सौहार्दपूर्ण संवाद करें और जनता के हित में फैसला लें.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख