Begin typing your search...

गरीबों को पैसे देकर कराता था धर्म परिवर्तन, बजिंदर सिंह को राजस्थान पुलिस ने फिर पहुंचाया सलाखों के पीछे; पढ़ें पादरी की पूरी कुंडली

पंजाब की मानसा जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद पादरी बजिंदर सिंह को राजस्थान पुलिस ने भरतपुर के एक नए धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बजिंदर सिंह पर आरोप है कि वह गरीब लोगों को पैसे देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था और इसके लिए उसे विदेशों से फंडिंग मिलती थी. राजस्थान पुलिस ने 12 फरवरी को इस संबंध में एफआईआर दर्ज की थी. अब पुलिस बजिंदर सिंह से विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है.

गरीबों को पैसे देकर कराता था धर्म परिवर्तन, बजिंदर सिंह को राजस्थान पुलिस ने फिर पहुंचाया सलाखों के पीछे; पढ़ें  पादरी की पूरी कुंडली
X
( Image Source:  Facebook )

Pastor Bajinder Singh case: पंजाब की मानसा जेल में दुष्कर्म के आरोप में पहले से बंद विवादित पादरी बजिंदर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उसे राजस्थान पुलिस ने एक नए मामले में गिरफ्तार किया है. भरतपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का आरोप है कि बजिंदर सिंह गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को पैसे और लालच देकर उनका धर्मांतरण कराता था. इतना ही नहीं, इस पूरे नेटवर्क को विदेशों से फंडिंग मिलने के सबूत भी सामने आए हैं.

राजस्थान पुलिस ने इस संबंध में 12 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी. जांच अधिकारियों का कहना है कि अब बजिंदर सिंह से उसके विदेशी संपर्कों और धर्मांतरण रैकेट के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं, जिनका असर केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि कई राज्यों तक देखने को मिल सकता है.


कौन है पादरी बजिंदर सिंह?

बजिंदर सिंह खुद को 'हीलिंग पादरी' बताता है और दावा करता है कि उसके पास चमत्कारिक शक्तियां हैं. सोशल मीडिया और प्रवचनों के जरिए उसने हजारों लोगों को अपने साथ जोड़ा. बताया जाता है कि उसकी सभाओं में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यहां तक कि दिल्ली तक से लोग पहुंचते थे. बजिंदर सिंह गरीब और बीमार लोगों को यह कहकर अपने पास बुलाता था कि वह उनके दुख दूर कर सकता है. इसके बदले में उनसे धर्मांतरण करवाने और पैसे वसूलने के आरोप लंबे समय से उस पर लगते रहे हैं.

दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद है बजिंदर सिंह

बजिंदर सिंह का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया था, जब उसके खिलाफ महिला अनुयायियों के यौन शोषण की शिकायतें दर्ज हुईं. कई पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि उसने उन्हें झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और दुष्कर्म किया. इसी मामले में वह मानसा जेल में बंद है. अब धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग का नया केस उसके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रहा है.


काफी बड़ा है बजिंदर सिंह का नेटवर्क

भरतपुर पुलिस का कहना है कि बजिंदर सिंह का नेटवर्क काफी बड़ा है और उसके कई सहयोगी अलग-अलग राज्यों में सक्रिय हैं. विदेशी फंडिंग के एंगल को लेकर जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं.


कुल मिलाकर, बजिंदर सिंह के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. दुष्कर्म से लेकर धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग तक, उसका विवादित सफर अब कानून की गिरफ्त में पूरी तरह फंस चुका है.

पंजाब न्‍यूजcrime
अगला लेख