5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, 40 लीटर शराब... CBI की रेड में DIG हरचरण सिंह भुल्लर के घर से निकला खजाना
DIG Harcharan Singh Bhullar: सीबीआई और पुलिस ने मिलकर DIG भुल्लर के घर पर छापेमारी की, जिसमें करोड़ों की दौलत बरामद हुई है. CBI की छापेमारी में भुल्लर के पास से 5 करोड़ रुपये कैश, 1.5 किलोग्राम सोने और आभूषण समेत कई गाड़ियां मिली हैं.

DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब के रोपड़ रेंज में तैनात डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार के दिन CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. इस मामले के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस में हलचल मच गई है.
सीबीआई और पुलिस ने मिलकर DIG भुल्लर के घर पर छापेमारी की, जिसमें करोड़ों की दौलत बरामद हुई है. देर रात उनके घर पर रेड जारी रही. इस दौरान जो कैश मिला उसे गिनने के लिए बड़ी संख्या में मशीन की जरूरत पड़ने वाली है.
घर पर CBI की रेड
CBI ने डीआईडी भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. मोहाली स्थित कॉम्पलेक्स ऑफिस व चंडीगढ़ के सेक्टर-40 मकान नंबर 1489 में सुबह से ही रिश्वत की जांच होने लगी थी. भुल्लर ने भूस की रकम मंथली देने की मांग की थी. इस मामले में भुल्लर के बिचौलिये कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे हुआ खुलासा?
फतेहगढ़ साहिब के एक व्यापारी आकाश बट्टा ने CBI में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि भुल्लर ने उनके खिलाफ दर्ज एक मामले को सुलझाने के बदले 8 लाखल रुपये घूस की मांग की. CBI ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और भुल्लर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद CBI ने भुल्लर के मोहाली स्थित कार्यालय और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की.
भुल्लर के घर से क्या मिला?
CBI की छापेमारी में भुल्लर के पास से 5 करोड़ रुपये कैश, 1.5 किलोग्राम सोने और आभूषण, 22 महंगी घड़ियां, एक ऑडी और एक मर्सिडीज कार, 40 लीटर शराब, दो लक्जरी वाहनों की चाबियां और विभिन्न प्रकार के हथियार बरामद किए गए.
इसके अलावा भुल्लर के बिचौलिए कृष्णा के घर से 21 लाख कैश भी मिला है. भुल्लर और कृष्णा को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और धन शोधन से जुड़े संभावित लिंक की भी जांच की जा रही है.
भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने पंजाब सरकार के युद्ध नशेआं विरुद्ध अभियान में अहम भूमिका भी निभाई है. अब इस मामले के सामने आने के बाद, उनकी नौकरी भी खतरे में हैं. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.