पंजाब सरकार का बड़ा एलान, इंटर-कास्ट मैरिज करने वालों को मिलेंगे इतने रुपए, जानें क्या है योजना
पंजाब सरकार हर लेवल पर राज्य को आगे बढ़ाने के मुमकिन प्रयास कर रही है. अब इस कड़ी में भगवंत मान ने इंटर-कास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को पैसे देने का एलान किया है.

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य को आगे बढ़ाने के लिए हर तबके के लोगों की मदद करने के साथ-साथ उन्हें एक जुट किया जा रहा है. अब इस कड़ी में शादी करने वाले लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है.
जानकारी के अनुसार जो कपल पंजाब में इंटर कास्ट मैरिज स्कीम के तहत अप्लाई करेगा, उन्हें 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, अब एप्लीकेंट्स को इसके लिए पोस्ट ऑफिस भी नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि अब यह सुविधा ऑनलाइन उपल्बध है.
सरकार देगी 2.5 लाख रुपये
केंद्र सरकार की ओर से साल 2017 से पहले यह रकम 50 हजार थी, जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया था. अब पंजाब सरकार ने इस स्कीम के लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि प्लानिंग केंद्र और राज्य सरकार शेयर करती है. लेकिन 2021 में पंजाब सरकार को केंद्र से इस स्कीम के लिए कोई वित्तिय मदद नहीं मिली. इसके चलते योजना पूरी तरह से अमल नहीं हो पाई.
हर साल आते हैं 500 नए एप्लीकेशन
सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत 2018-19 तक कई आवेदन पूरे नहीं किए गए हैं. साथ ही, इस योजना के तहत हर साल अलग-अलग जिलो से करीब 500 नए एप्लीकेशन आए हैं, लेकिन पैसे नहीं मिलने के कारण लोगों को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
ऑनलाइन मिलेगी सुविधा
पंजाब में इंटर कास्ट मैरिज स्कीम की शुरूआत 1986-87 में शुरू हुई थी. उस समय इस योजना के तहत शादीशुदा जोड़े को 15 हजार रुपये दिए जाते थे. करीब 18 साल बाद 2004 में इस रकम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया. अब इस योजना पर महिला एंव बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने बताया कि पहले के समय में भुगतान के लिए लोगों को ऑफिस जाना पड़ता था, लेकिन अब वह ऑनलाइन भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही, जनवरी 2025 तक रूके हुए आवेदनों को पूरा कर दिया जाएगा.