बच के रहना रे बाबा! मोहाली में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, घर पर आएगा ई-चालान
Mohali News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली सिटी में सर्विलांस-ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और ट्रैफिक सिस्टम का उद्घाटन किया. मोहाली जिले के हर हिस्से में 351 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक तोड़ने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिस्टम की लागत 21 करोड़ रुपये है.

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में सख्ती से नियमों को लागू कर रहे हैं. बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई और भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर एक्शन लिया जा रहा है. अब सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालो की भी शामत आने वाली है. मान सरकार ने यातायात व्यवस्था को बेहतर करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. साथ ही चालकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है.
पंजाब के मोहाली में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सर्विलांस-ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और ट्रैफिक सिस्टम का शुभारंभ किया. यहां पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही चालकों का ई-चालान काटा जाएगा.
मोहाली में लगा नया ट्रैफिक सिस्टम
पंजाब सरकार की इस नई पहल के तहत मोहाली जिले के हर हिस्से में 351 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक तोड़ने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा. शहर की सभी सड़कें पुलिस की निगरानी में होंगी. ऐसे लोगों की पहचान कर चालान उनके घर पर भेजा जाएगा. सीसीटीवी कैमरे एआई से लैस हैं.
जानकारी के अनुसार, नए सिस्टम के तहत ई-चालान काटे जाएंगे. इसके साथ चालक की फोटो भी उस पर लगी होगी. इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहाली में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं. यहां के कुछ लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे लोगों की जान का खतरा बढ़ सकता है. इन सर्विलांस-ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की लागत 21 करोड़ रुपये है.
नियम तोड़े पर एक्शन
सीएम मान ने कहा कि चंडीगढ़ के बाद मोहाली दूसरे नंबर पर है, जहां हादसे सबसे ज्यादा होते हैं. इसलिए चंडीगढ़ की तरह यहां पर भी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया. 17 प्वाइंट पर कैमरे लगेंगे. अगर पुलिस वालो के रोकने पर भी कोई नहीं रुका और सोचा बच जाऊंगा तो ऐसा नहीं होने वाला. व्यक्ति की पहचानकर सीधे उसके घर पर ई-चालान भेजा जाएगा. अब कितना भी कोई भागे कार्रवाई से बच नहीं सकता. सीएम ने नशे को लेकर भी कहा कि नशे से जुड़े अपराध में शामिल लोगों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.