Begin typing your search...

25,000+ किताबे, हाई-स्पीड Wi-Fi; बठिंडा को मिली नई डिजिटल पब्लिक लाइब्रेरी- जानें क्या-क्या है खास

बठिंडा में नई डिजिटल पब्लिक लाइब्रेरी अब पूरी तरह से छात्रों, रिसर्चर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुली है. पिछले साल सितंबर से लाइब्रेरी ने अपने दरवाजे खोल दिए थे, लेकिन 11 जनवरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया. अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से लैस यह लाइब्रेरी न केवल बठिंडा बल्कि आसपास के जिलों के छात्रों को भी आकर्षित कर रही है.

25,000+ किताबे, हाई-स्पीड Wi-Fi; बठिंडा को मिली नई डिजिटल पब्लिक लाइब्रेरी- जानें क्या-क्या है खास
X
( Image Source:  X/ @SHL615039 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 16 Jan 2026 5:02 PM

बठिंडा में नई डिजिटल पब्लिक लाइब्रेरी अब पूरी तरह से छात्रों, रिसर्चर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुली है. पिछले साल सितंबर से लाइब्रेरी ने अपने दरवाजे खोल दिए थे, लेकिन 11 जनवरी को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया. अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से लैस यह लाइब्रेरी न केवल बठिंडा बल्कि आसपास के जिलों के छात्रों को भी आकर्षित कर रही है.

इस डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का उद्देश्य छात्रों को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से समृद्ध अध्ययन वातावरण प्रदान करना है. इस पहल से बठिंडा का शैक्षिक परिदृश्य और भी मजबूत होने की उम्मीद है, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं और शैक्षणिक शोध के लिए यह एक आदर्श केंद्र बन चुका है.

लाइब्रेरी की खासियत

बठिंडा के सिटी सेंटर मॉल के पास 1.26 एकड़ क्षेत्र में फैली इस लाइब्रेरी का कवर्ड एरिया 23,456 वर्ग फुट है. बेसमेंट समेत 2+5 मंजिलों वाली इमारत में एक समय में 350 से अधिक छात्रों के बैठने की क्षमता है. लाइब्रेरी में 25,000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिनमें लिपिकीय कैडर परीक्षाओं, एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी और अन्य राज्य एवं केंद्रीय सेवाओं से संबंधित सामग्री शामिल है. लाइब्रेरी में AC है. इसमें अध्ययन कक्ष, स्टेशनरी की दुकान, कैफेटेरिया और चार मंजिलों में कई कक्ष हैं. हर कक्ष में बैठने के लिए समर्पित क्षेत्र और अलग निकास द्वार भी बनाए गए हैं.

छात्रों की प्रतिक्रिया और सुविधा

लाइब्रेरियन स्वर्णजीत कौर ने छात्रों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने कहा 'हमारे पास अब तक लगभग 900 पंजीकृत सदस्य हैं, जबकि एक समय में बैठने की क्षमता 350 है. छात्रों को अपनी अध्ययन सामग्री अंदर लाने की अनुमति है क्योंकि आरएफआईडी प्रणाली सुरक्षा सुनिश्चित करती है. यदि कोई पुस्तक बिना जारी किए बाहर ले जाती है, तो मुख्य द्वार पर लगे सेंसर बजने लगते हैं.' हर मंजिल पर ओवन लगाए गए हैं, जहां छात्र अपने लंच बॉक्स मुफ्त में गर्म कर सकते हैं. इसके बाद वे खुले गज़ेबो या कैफेटेरिया में बैठकर भोजन कर सकते हैं. लाइब्रेरी में अंदर भोजन करना मना है.

तकनीकी सुविधाएं और डिजिटल प्रबंधन

इस पुस्तकालय में हाई-स्पीड वाई-फाई, LAN कनेक्टिविटी, आरएफआईडी आधारित कोहा लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम और बायोमेट्रिक प्रवेश जैसी तकनीकें उपलब्ध हैं. यह प्रणाली पुस्तक वितरण, वापसी, चोरी की रोकथाम और इन्वेंट्री प्रबंधन को सुरक्षित और कुशल बनाती है. पुस्तकालय में डिजिटल कियोस्क भी लगाए गए हैं ताकि छात्रों के लिए पुस्तक लेनदेन स्वचालित और सहज हो. इस आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी से बठिंडा और पड़ोसी जिलों के छात्रों को अब एक ऐसा वातावरण मिलेगा जहां वे बिना किसी बाधा के पढ़ाई कर सकते हैं.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख