Begin typing your search...

अरमान मलिक ने की है चार शादियां! यूट्यूबर और उनकी पत्नियों पायल-कृतिका को पटियाला कोर्ट ने क्यों भेजा समन?

यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 3 फेम अरमान मलिक, अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. पंजाब के पटियाला जिला अदालत ने तीनों को 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है. एडवोकेट दविंदर राजपूत की याचिका में दावा किया गया है कि अरमान ने न केवल दो बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है. इसके अलावा, पायल पर देवी काली का रूप धारण कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है.

अरमान मलिक ने की है चार शादियां! यूट्यूबर और उनकी पत्नियों पायल-कृतिका को पटियाला कोर्ट ने क्यों भेजा समन?
X
( Image Source:  instagram/armaan__malik9 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Aug 2025 7:22 AM IST

सोशल मीडिया पर अपने अनोखे पारिवारिक लाइफस्टाइल के लिए मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 3 फेम अरमान मलिक, अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एक बड़े कानूनी विवाद में फंस गए हैं. पंजाब के पटियाला जिला अदालत ने तीनों को समन भेजा है और 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. मामला हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन और धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ा है.

यह विवाद एडवोकेट दविंदर राजपूत द्वारा दाखिल याचिका से शुरू हुआ. उनका आरोप है कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप है और वे हिंदू धर्म से संबंधित हैं. याचिका के अनुसार, अरमान ने न केवल दो बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत पूरी तरह अवैध है. कानून के मुताबिक, हिंदू धर्म मानने वाला व्यक्ति एक समय में केवल एक ही शादी कर सकता है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

याचिका में एक और गंभीर आरोप लगाया गया है- धार्मिक भावनाएं आहत करना. दावा है कि पायल मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में देवी काली का रूप धारण किया था, जो कई लोगों को आपत्तिजनक लगा. याचिकाकर्ता का कहना है कि यह धार्मिक आस्था का अपमान है और भारतीय दंड संहिता के तहत यह एक दंडनीय अपराध है. इसके अलावा, आरोप है कि अरमान के कुछ YouTube वीडियोज में भी आपत्तिजनक सामग्री है, जो धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचा सकती है.

विवाद के बाद माफी और धार्मिक प्रायश्चित

जैसे ही मामला सुर्खियों में आया, अरमान और पायल मलिक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए धार्मिक प्रायश्चित किया. 22 जुलाई को दोनों पटियाला के काली माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और अपनी गलती के लिए क्षमा याचना की. अगले दिन, 23 जुलाई को, वे खरड़ (मोहाली) के एक अन्य काली मंदिर पहुंचे, जहां पायल ने सात दिन का प्रायश्चित किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर की सफाई, पूजा-पाठ और सेवा का कार्य किया.

हरिद्वार में संत से क्षमा याचना

सिर्फ पंजाब में ही नहीं, अरमान और पायल हरिद्वार भी पहुंचे, जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलासनंद गिरी से मिलकर माफी मांगी. यह यात्रा चर्चा में तब आई जब पायल की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, बाद में उनकी हालत में सुधार हुआ और वे डिस्चार्ज हो गईं.

कौन हैं अरमान मलिक?

अरमान मलिक का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था और उनका असली नाम संदीप है. शुरुआती दिनों में वे एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन बाद में दिल्ली आकर कंटेंट क्रिएटर के रूप में करियर बनाया. उनका YouTube चैनल पारिवारिक व्लॉग और शॉर्ट वीडियोज के लिए जाना जाता है. जून 2024 में, अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस OTT सीजन 3 में एंट्री करने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई. हालांकि, अब वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों की वजह से भी सुर्खियों में हैं.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख