Social Media के इस प्लेटफॉर्म पर लड़कियों को अश्लील मैसेज करता था सांसद अमृतपाल! मचा हल्ला
एनएसए के तहत जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह टिंडर पर छह लड़कियों से अश्लील चैट करता था. पंजाब पुलिस को शक है कि ये चैट्स सिख एक्टिविस्ट गुरप्रीत सिंह की हत्या से जुड़ी हो सकती हैं. टिंडर से मिले डेटा के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. आशंका है कि गुरप्रीत के पास अमृतपाल की शर्मनाक हरकतों से जुड़े सबूत थे, जो उसकी मौत का कारण बने.

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और वर्तमान सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल टिंडर ऐप पर ‘अमृत संधू’ नाम से फर्जी अकाउंट चला रहा था, जिसके माध्यम से वह छह लड़कियों से अश्लील चैट करता था. यही नहीं, वह इन चैट्स में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संबंध बनाने जैसी बातें भी करता था.
यह खुलासा फरीदकोट पुलिस द्वारा टिंडर ऐप से मांगी गई जानकारी के आधार पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, इन चैट्स और साझा की गई अश्लील वीडियो व इमेजेस में ऐसे सुराग हो सकते हैं जो सिख एक्टिविस्ट गुरप्रीत सिंह हरि नौ उर्फ भोडी की हत्या से जुड़ते हैं. माना जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह के पास अमृतपाल की इन चैट्स से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी थी, जो अगर सार्वजनिक हो जाती तो अमृतपाल की छवि और राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचा सकती थी.
फरीदकोट की SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस ने टिंडर से उन सभी छह लड़कियों के अकाउंट, उनकी लोकेशन, और साझा की गई मीडिया फाइल्स का डाटा बैकअप मांगा है. पुलिस जल्द ही इन लड़कियों से पूछताछ भी करेगी, ताकि हत्या की कड़ी को जोड़ा जा सके.
Amritpal Singh Tinder chats, Amritpal obscene messages, Gurpreet Singh murder case, अमृतपाल सिंह टिंडर चैट, अश्लील चैट अमृतपाल, गुरप्रीत सिंह हत्या केस, पंजाब पुलिस जांच, Sikh activist murder, NSA accused Amritpal, UAPA case Punjab
9 अक्टूबर 2024 को फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वह गुरुद्वारे से अपने घर लौट रहा था. वह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़ा था, जिस संगठन का अमृतपाल सिंह प्रमुख था. गुरप्रीत बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के लिए न्याय की मांग करने वाले बेहबलकलां इंसाफ मोर्चा से भी सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था.
इस केस की जांच में सामने आया है कि गुरप्रीत की हत्या की साजिश कनाडा में बैठे गैंगस्टर से आतंकवादी बना अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला द्वारा रची गई थी. वहीं हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों के हैंडलर भी विदेशों में रह रहे हैं. पंजाब पुलिस ने अब इस केस में अमृतपाल सिंह को भी आरोपी बनाया है. अमृतपाल सिंह फिलहाल NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है, और उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस उससे गुरप्रीत हत्याकांड में पूछताछ की तैयारी कर रही है.
इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के आधारित है.