कमल कौर भाभी के बाद इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी की जान खतरे में? रोते हुए वीडियो किया पोस्ट, जानें कौन
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर की बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसका मास्टर माइंड फरार है. अब कमल कौर के बाद इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी को जान से मारने की धमकी मिली है.

पंजाब के बठिंडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कमल कौर भाभी बोल्ड कंटेंट बनाने के लिए फेमस थी. इस मामले में बठिंडा पुलिस ने जसप्रीत सिंह और निमारतजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड दी गई है. पुलिस का कहना है कि असली मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरून है, जो अभी भी फरार है.
उसने खुद एक वीडियो जारी करके इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और बाकी इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी दी है कि अश्लील कंटेंट पोस्ट करना बंद करें. अब कमल कौर के बाद प्रीत जट्टी की जान खतरे में है. उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. प्रीत ने सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो पोस्ट किया है.
इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी का खुलासा
इस घटना के बाद एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी सामने आई हैं, जिन्होंने रोते हुए एक वीडियो में कहा कि उन्हें भी इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरी कॉल मिली है. मेरा 5 महीने का बच्चा है. मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है? मैं तो सिर्फ साधारण गाने और वीडियो बनाती हूं. क्या यह मेरी गलती है? मुझे क्यों डराया जा रहा है?
अमृतपाल से मांगी थी माफी
प्रीत ने अपनी वीडियो में यह भी बताया कि उन्होंने चार महीने पहले अमृतपाल से माफी भी मांग ली थी, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. लोग जान बूझकर उन्हें टारगेट कर रहे हैं.
कौन है प्रीत जट्टी?
प्रीत जट्टी का असली नाम सिमर प्रीत कौर है. वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है, जिनके इंस्टाग्राम पर 502k फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टा पर गानों पर रील्स बनाकर डालती है.