पंजाब के 72 सरकारी शिक्षकों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग, 3 सप्ताह के लिए जाएंगे फिनलैंड
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना तथा उनके शिक्षण कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है .पात्र शिक्षकों के लिए 24 सितंबर यानी कल से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुका हैं.चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदकों के वर्तमान और पूर्व छात्रों से प्राप्त फीडबैक पर विचार किया जाएगा.

पंजाब : पंजाब सरकार ने मंगलवार को 72 सरकारी प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को तीन सप्ताह के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड के टुर्कू विश्वविद्यालय भेजने का निर्णय लिया. स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उनके शिक्षण कौशल और ज्ञान में वृद्धि हो.पात्र शिक्षकों के लिए 24 सितंबर यानी कल से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुका हैं.चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदकों के वर्तमान और पूर्व छात्रों से प्राप्त फीडबैक पर विचार किया जाएगा.
फरवरी 2023 से अब तक 198 प्रिंसिपल हुए ट्रेंड
फरवरी 2023 से अब तक 198 प्रिंसिपल और शिक्षा प्रशासकों को सिंगापुर में ट्रेंड किया जा चुका है, और 100 प्रधानाध्यापकों को आईआईएम अहमदाबाद में नेतृत्व, स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है.
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के मानक को ऊंचा उठाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है.उन्होंने बताया कि शिक्षकों और छात्रों को देश-विदेश की यात्राओं पर भेजा जा रहा है, ताकि वे शिक्षा की नई तकनीकों से अवगत हो सकें और इन्हें अपने स्कूलों में लागू कर सकें.
इस दिशा में, पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कु में भेजने का निर्णय लिया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए बैंस ने बताया कि यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया है.यह ट्रेनिंग तीन सप्ताह की होगी, जिससे शिक्षकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप शिक्षण विधियों को अपनाने का अवसर मिलेगा.