बहुत बक-बक करते हो... बच्ची के बोलते ही धीरेंद्र शास्त्री की बोलती बंद; Video Viral
देश के मशहूर कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी मुलाकात एक छोटी बच्ची से हुई. बच्ची की तेज-तर्रार बातें सुनकर बागेश्वर महाराज की बोलती बंद हो गई. वह बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी थी.

देश के मशहूर कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी मुलाकात एक छोटी बच्ची से हुई. बच्ची की तेज-तर्रार बातें सुनकर बागेश्वर महाराज की बोलती बंद हो गई. वह बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी थी.
बच्ची की मासूमियत और नटखट जवाब सुनकर बागेश्वर महाराज जोर-जोर से हंसने लगे, जिससे वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दोनों की इस दिलचस्प बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वर की गोद में बैठी है. जिससे बागेश्वर धाम सरकार बात कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री आगे कहते हैं कि झूठ मत बोलो तुम. इस पर बच्ची करती है आप भी तो बोलते हो. इसके बाद बच्ची कहती है.आपको पहली बार नहीं देखे थे. इस पर बागेश्वर धाम सरकार कहते हैं कि पहली बार कर देखा था.
इस वीडियो को लेकर बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास के शिष्य महेंद्र दुबे ने जानकारी दी कि यह वीडियो कुंभ के दौरान का है, जब बाबा बागेश्वर उनके गुरु बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास से मिलने आए थे. महेंद्र दुबे ने बताया, "यह घटना मेरे टेंट में हुई थी. टेंट प्रयागराज के पास मुट्ठी गंज इलाके में था. उस समय वहां दर्शन करने के लिए कुछ लोग आए थे, जिनमें से एक विशाल शर्मा भी थे. जो बच्ची महाराज से बातचीत कर रही है, वह विशाल शर्मा की बेटी है. वह बहुत प्यारी और बातूनी थी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग उसे बेहद प्यार कर रहे थे.'