कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं Saif Ali Khan, जानें क्या है उनका 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला
एनमी प्रॉपर्टी का कनेक्शन उन लोगों की प्रॉपर्टी से है, जो भारत के विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए और बाद में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी. यह अधिनियम 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पारित किया गया था. अब इस एक्ट के चलते एक्टर सैफ अली खान की जमीन को भी खतरा है.

कल सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं, अब एक्टर कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं, जहां सैफ की मध्य प्रदेश में मौजूद खानदानी जमीन पर सरकार कब्जा कर सकती है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 15,000 करोड़ है. बता दें कि भोपाल राज्य की ऐतिहासिक संपत्तियों पर 2015 से लगी रोक हटा ली गई है.
इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल 13 दिसंबर 2024 को सैफ अली खान की याचिका खारिज कर दी थी. इसमें भोपाल में मौजूद पटौदी परिवार की प्रॉपर्टी को एनमी प्रॉपर्टी घोषित करने वाले सरकारी नोटिस के खिलाफ दायर की थी.
भोपाल में है प्रॉपर्टी
बता दें कि पटौदी परिवार के पास भोपाल में 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर के परिवार के कब्जे में है. यह भोपाल में कोहेफिजा से चिकलोद तक फैली हुई है.
सैफ ने दी थी हाईकोर्ट को चुनौती
सैफ अली खान के लिए कानूनी परेशानी यह बात साल 2014 की है, जब एनमी प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट के कस्टोडियन ने भोपाल में पटौदी परिवार की संपत्तियों को "शत्रु संपत्ति" घोषित करते हुए एक नोटिस जारी किया था. इसके अगले साल 2015 में सैफ ने हाई कोर्ट में इस नोटिस को चुनौती दी थी और उन्हें प्रॉपर्टी पर स्टे मिला. हालांकि, इसके कुछ समय बाद कोर्ट ने स्टे हटाते हुए उनकी याचिका कर दी.
दिया गया था 30 दिन का समय
हाल ही में एक फैसले में हाई कोर्ट ने सैफ अली खान और उनके परिवार को संपत्ति वापस पाने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण से कॉन्टैक्ट करने के लिए 30 दिन की मौहतल दी थी. समय सीमा पूरी होने के बावजूद नवाब परिवार के किसी भी सदस्य ने अभी तक कोई दावा नहीं किया है.
कैसे सैफ की प्रॉपर्टी बनी शत्रु संपत्ति?
पटौदी परिवार की संपत्ति शत्रु संपत्ति में आती है, क्योंकि भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी आबिदा सुल्तान ने पाकिस्तान में बसने का फैसला किया. सैफ अली खान हमीदुल्ला खान के परपोते हैं, जो 1949 तक भोपाल एक मुस्लिम रियासत के अंतिम शासक नवाब थे.