Begin typing your search...

पिता पर चढ़ा REEL का खुमार! फेमस होने के लिए 9 साल के बेटे को कार की गेट पर लटकाया | VIDEO

Ujjain Viral Video: हाल ही में एक उज्जैन का वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने REEL के चक्कर में 9 साल के बेटे को चलती कार के गेट पर लटका कर चौराने पर घुमाते दिख रहा है. एक पुलिस वाले की कार पर नजर पड़ी और तुरंत कंट्रोलरूम से संपर्क किया गया. पुलिस की टीम पहुंची और कार का पीछा करके उसे रोका.

पिता पर चढ़ा REEL का खुमार! फेमस होने के लिए 9 साल के बेटे को कार की गेट पर लटकाया | VIDEO
X
( Image Source:  @tyagivinit7 )

Ujjain Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में हर किसी के सिर पर फेमस होने का खुमार चढ़ा हुआ है. इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग वायरल होने के लिए कुछ भी हरकत कर रहे हैं. अब मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक पिता की शर्मनाक हरकत देखने को मिली. उसने REEL के चक्कर में 9 साल के बेटे को चलती कार के गेट पर लटका दिया.

शख्स ने अपने बेटे की जान जोखिम में डाली और कार के गेट पर लटका कर चौराहे पर घुमाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पिता की वायरल होने की सनक देखकर हर कोई हैरान है.

क्या है मामला?

शख्स ने बेटे को कार के गेट पर लटका दिया और रील बनाने लगा. इस दौरान कार सड़क पर दौड़ रही थी. एक पुलिस वाले की कार पर नजर पड़ी और तुरंत कंट्रोलरूम से संपर्क किया गया. पुलिस की टीम पहुंची और कार का पीछा करके उसे रोका. आरोपी का कहना है कि वह मस्ती कर रहा था. हालांकि पुलिस ने ढंग से उसे लताड़ा है कि ये मस्ती है या जानलेवा हरकत.

घटना का वीडियो वायरल

मंगलवार की देर रात का यह मामला बताया जा रहा है. चामुंडा माता चौराहे पर चिमनगंज मंडी इलाके में पास यह सब हुआ. पुलिस वाले ने 12 बजे ड्यूटी से घर जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज रफ्तार में कार को दौड़ते देखा, जिसमें मासूम कार के गेट पर लटका हुआ था. यह सीन काफी डराने वाला था, गलती से चुक होती तो बच्चे की जान जा सकती थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने बच्चे के पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही उस पर गुस्सा भी करते नजर आए.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि ऋषि नगर के निवासी दीपक पमनानी ने अपनी कार चलाते समय बेहद खतरनाक काम किया. उन्होंने अपने बेटे को कार के ड्राइवर साइड के दरवाजे से लटकाया और चामुंडा माता चौराहे से फ्रीगंज की ओर जा रहे थे. आसपास मौजूद लोग इस डरावने दृश्य को देख जंग रह गए. पुलिस वालों ने दीपक के खिलाफ कार्रवाई की है और 3 हजार रुपये का चालान काटा है. साथ ही आरोपी को समझाने की कोशिश वह दोबारा ऐसी हरकत न करे.

MP newsViral Video
अगला लेख