Begin typing your search...

बाप नंबरी-बेटा दस नंबरी... पिता-पुत्र ने पहन ली मैक्सी, पत्नी का पारा हाई; Viral Video देख लोग बोले- LHS=RHS

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पति और बेटा मैक्सी पहनकर पत्नी को चौंका देते हैं. पत्नी गुस्से में डांटती है तो दोनों पिता-पुत्र हंसकर कहते हैं कि ये तो बेटे का आइडिया था. वीडियो पर यूज़र्स ने जमकर कमेंट किए और Gender Equality पर मजेदार बहस छेड़ दी. देखें वायरल क्लिप जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी.

बाप नंबरी-बेटा दस नंबरी... पिता-पुत्र ने पहन ली मैक्सी, पत्नी का पारा हाई; Viral Video देख लोग बोले- LHS=RHS
X
( Image Source:  instagram/quriky_fun_420 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 Sept 2025 1:56 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन नए-नए वीडियो सामने आते हैं, जो कभी हंसाते हैं, कभी चौंकाते हैं और कभी सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के बीच चर्चा छेड़ दी है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह जेंडर इक्वैलिटी का बिल्कुल नया रूप है. दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही सोचने पर मजबूर करने वाला भी है.

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स गर्मी से परेशान होकर सीधे मैक्सी पहन लेता है. उसकी पत्नी यह नजारा देखकर भड़क जाती है और कहती है, “इस घर में छोटा बच्चा भी है, वो क्या सीखेगा अपने बाप से?” महिला को यह बिल्कुल अजीब लगता है कि उसका पति औरतों वाला पहनावा क्यों पहन रहा है.

बेटे ने किया पिता को सपोर्ट

पत्नी की डांट सुनकर शख्स कहता है कि यह आइडिया उसने अपने बेटे से लिया है. महिला को इस पर यकीन नहीं होता, लेकिन जब बेटा भी मैक्सी पहनकर सामने आता है तो वह चौंक जाती है. यही पल वीडियो को और ज्यादा मजेदार बना देता है. यहां लोगों ने ध्यान दिया कि पत्नी खुद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई है, लेकिन पति पर आपत्ति जता रही है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर quriky_fun_420 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा – “बाप नंबर वन तो बेटा दस नंबर.” दूसरे ने लिखा – “जब तुमने भी शॉर्ट्स पहने हैं तो पति क्यों नहीं पहन सकता.”

LHS = RHS का मजाक

कई यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिए. किसी ने इसे LHS = RHS का उदाहरण बताया, तो किसी ने इमोजी के जरिए हंसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. इस मजाकिया अंदाज ने वीडियो को और ज्यादा वायरल बना दिया.

क्यों बना खास यह वीडियो?

यह वीडियो केवल मजाक तक सीमित नहीं रहा. लोगों ने इसे जेंडर इक्वैलिटी से भी जोड़ दिया. दर्शकों का कहना है कि अगर महिलाएं आराम के लिए शॉर्ट्स पहन सकती हैं, तो पुरुषों को भी अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी मिलनी चाहिए. यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ हंसी का कारण बना, बल्कि सोचने का भी मुद्दा खड़ा कर गया.

नोट: यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है. स्टेट मिरर किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

Viral Video
अगला लेख