Begin typing your search...

क्यों सुलग रहा उज्जैन? जुमे की नमाज के बाद तराना में हिंसा! बसें जलाई गईं, स्टैंड में हुई तोड़फोड़; 5 आरोपी गिरफ्तार- TOP UPDATES

उज्जैन के तराना में जुमे की नमाज़ के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. VHP नेता पर हमले के बाद बस स्टैंड में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

photo of Ujjain tarana violence
X
उज्जैन के तराना में सांप्रदायिक हिंसा
( Image Source:  Sora_ AI )

Ujjain Tarana violence: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव भड़क गया है. जुमे की नमाज़ के बाद दो पक्षों के बीच हुई झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. हालात इतने बिगड़े कि लाठी-डंडे, तलवारें और पत्थरबाज़ी तक हुई. वहीं, कई गाड़ियों और बसों को आग के हवाले कर दिया गया.

पूरा मामला 22 जनवरी की शाम का है, जब तराना के बड़े राम मंदिर के पास स्थित सुखला गली में मामूली कहासुनी के बाद हिंसा भड़क गई. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर पर कुछ युवकों ने पीछे से लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में सोहेल ठाकुर और उनके साथी रजत ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को पहले तराना अस्पताल और बाद में उज्जैन रेफर किया गया.

कारों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़

हमले की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया. शाम होते-होते असामाजिक तत्वों ने बस स्टैंड को निशाना बनाया. 11 से 15 यात्री बसों, एक दर्जन से ज्यादा कारों और कई दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई. एक बस और बस स्टैंड के पीछे स्थित एक दुकान में आग भी लगा दी गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पुलिस ने 6 में से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सप्पान मिर्जा, ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा और रिजवान मिर्जा शामिल हैं. एक आरोपी नाबालिग है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले, दंगा और आगजनी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और फ्लैग मार्च भी किया गया है.

VHP ने कहा- मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस

VHP नेता विष्णु पाटीदार ने कहा, “सोहेल ठाकुर पर पीछे से जानलेवा हमला किया गया. चार-पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR हुई है. पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है. प्रशासन से साफ कहा गया है कि जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.”

इलाके में पसरा सन्नाटा

तराना बस स्टैंड, जहां आमतौर पर चहल-पहल रहती है, वहां अब सन्नाटा पसरा है. दुकानें बंद हैं. लोगों में डर का माहौल है. हिंदू संगठनों ने आरोपियों के घर गिराने और जुलूस निकालने की मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन भी किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने थाने के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

MP news
अगला लेख