Begin typing your search...

पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भिड़े दो भाई, शव को काटकर अलग-अलग जलाने की आई नौबत

मध्य प्रदेश में भोपाल के पास ताल लिधोरा गांव में अपने पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में शव को अलग-अलग जलाने की नौबत आ गई. कई घंटों तक चले गतिरोध और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद, यह तय हुआ कि दामोदर, जिसने अपने पिता की देखभाल की थी वह अंतिम संस्कार करेगा.

पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भिड़े दो भाई, शव को काटकर अलग-अलग जलाने की आई नौबत
X
( Image Source:  social media-X )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 3 Feb 2025 5:54 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां ताल लिधोरा गांव में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में अपने पिता का अंतिम संस्कार करने वाले एक बेटे ने उस समय लोगों को चौंका दिया जब उन्होंने शव को दो टुकड़ों में काटने और अलग-अलग दाह संस्कार करने का लगभग निर्णय ले लिया था. यह घटना रविवार को 85 साल के ध्यानी सिंह घोष की मृत्यु के बाद टीकमगढ़ जिले के ताल लिधोरा गांव में घटी. उनके दो बेटों दामोदर सिंह और किशन सिंह के बीच संघर्ष हो गया.

जहां दामोदर, जिन्होंने अपने बीमार पिता की देखभाल की थी, अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी किशन अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे और खुद ही अंतिम संस्कार करने पर जोर दिया.

शव को दो भागों में काटने की आई नौबत

रिपोर्ट के अनुसार, गरमागरम बहस ने एक अलग मोड़ ले लिया जब किशन ने अपने प्रस्ताव से सबको चौंका दिया. उसने कहा कि पिता के शव को दो भागों में काट दिया जाए ताकि दोनों अलग-अलग दाह संस्कार कर सकें. रिश्तेदारों और ग्रामीणों के अनुरोध के बावजूद वह अड़े रहे और शव को करीब पांच घंटे तक घर के बाहर ही पड़ा रहने दिया. मामले को सुलझाने में असमर्थ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस की निगरानी में हुआ दाह संस्कार

बता दें कि अधिकारी पहुंचे और भाइयों के बीच हुए विवाद पर अंत में निर्णय लिया गया कि दामोदर परिवार की सहमति के अनुसार अंतिम संस्कार करेगा. पुलिस की निगरानी में किशन और उसका परिवार दाह संस्कार में मौजूद रहे, जिससे विवाद खत्म हुआ.

India News
अगला लेख