Begin typing your search...

VIT यूनिवर्सिटी में बीमार होने के बाद छात्रों का बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी; जानें क्यों हिंसक हुए छात्र

VIT यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यूनिवर्सिटी में खराब भोजन और स्वच्छता की बुरी स्थिति को लेकर कई छात्र पीलिया का शिकार हो गए, जिसके चलते अब छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल काटते हुए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

VIT यूनिवर्सिटी में बीमार होने के बाद छात्रों का बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी; जानें क्यों हिंसक हुए छात्र
X
( Image Source:  X/@ShivamJ29869419 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 26 Nov 2025 11:40 AM

इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते भारी हिंसा में बदल गया. पीलिया से कई छात्रों के बीमार पड़ने और यूनिवर्सिटी में प्रशासन पर लापरवाही के आरोपों के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़े कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जलती हुई कारें, मोटरसाइकिलें और बस के साथ नारे लगाती भीड़ दिखाई दे रही है. बढ़ते विरोध को देखते हुए सीहोर और आसपास के क्षेत्रों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

पीलिया से दो दर्जन छात्र हुए बीमार

छात्रों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से खराब भोजन और स्वच्छता की बुरी स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. लगभग दो दर्जन छात्र पीलिया से पीड़ित पाए गए, जिसके बाद कैंपस में भारी आक्रोश फैल गया.

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पिछले महीने कैंपस में कम से कम तीन छात्रों की मौत पीलिया से हुई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. कई छात्रों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में सप्लाई होने वाला पानी बेहद खराब है, जिस कारण उन्हें मजबूरन कई दिनों तक अपने पैसे से मिनरल वाटर खरीदना पड़ता है.

प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला

सूत्रों के अनुसार, स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हो गई जब कुछ यूनिवर्सिटी के सदस्यों द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला किया गया. इसके बाद देर रात छात्र बड़ी संख्या में खुले मैदानों में जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

वाहनों और भवनों पर हमला

छात्रों ने परिसर में खड़ी दो कारों, एक बस, एक एम्बुलेंस और कई मोटरसाइकिलों को आग लगा दी. इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय चांसलर के बंगले के कुछ हिस्सों में भी तोड़फोड़ की. वायरल वीडियो में आग की ऊंची लपटों के बीच छात्रों को नारे लगाते और वीडियो बनाते देखा जा सकता है.

पुलिस ने संभाली कमान

हंगामे की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भी कैंपस में पहुंच गए. स्थिति को काबू में करने के लिए सीहोर, आस-पास के थानों और हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट की टीमें तैनात की गईं.

MP news
अगला लेख