Begin typing your search...

MP के नशेड़ी हेडमास्टर जी, रोज नशे में धुत हो पहुंच जाते हैं स्कूल, Video वायरल

रीवा जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर एक स्कूल के हेडमास्टर को नशे के हालत में स्कूल जाते हुए देखा गया है. वहां के ग्रामिणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं है वे पहले भी स्कूल में नशे की हालत में नजर आ चुके हैं.

MP के नशेड़ी हेडमास्टर जी, रोज नशे में धुत हो पहुंच जाते हैं स्कूल, Video वायरल
X
( Image Source:  social media )

मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है जो की रीवा जिले के विकास खंड इलाके का है. वीडियो में शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ हेडमास्टर मुन्नालाल कोल शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वे नशे की हालत में स्कूल गए हो, इससे पहले भी कई बार वो ऐसी हालत में स्कूल गए हैं. स्कूलों में जहां एक तरफ अनुसाशन का पाठ पढ़ाया जाता है तो वहीं दूसरी ओर ऐसी चीजे देखने को मिल रही हैं.

हेडमास्टर नशे में चूर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर शिक्षा अधिकारी ने क्लस्टर प्रिंसिपल हरि मणि त्रिपाठी को जांच के लिए जवा हाई सेकेंडरी स्कूल भेजा था. जब त्रिपाठी जी स्कूल पहुंचे तब भी हेडमास्टर नशे की हालत में चूर होकर स्कूल में घूमते हुए नजर आए. त्रिपाठी जी ने हेडमास्टर को समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में लीन हेडमास्टर जी को कहां कुछ समझ आ रहा था. उन्होंने इतना नशा कर रखा था कि वो सीधे चल भी नहीं पा रहे थे और लड़खड़ाकर गिर भी गए थे.

हेडमास्टर मुन्ना लाल पर कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों के मुताबिक,मुन्ना लाल अक्सर शराब पीकर स्कूल आते है. इस बार जब क्लस्टर प्रिंसिपल हीरामणि त्रिपाठी निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्होंने प्रिंसिपल को नशे की हालत में पाया और वीडियो भी बनाया.

हेडमास्टर की इस हालत के बात लोग मुन्ना लाल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जिला अधिकारी हेडमास्टर के साथ क्या करते हैं..

पहले हो चुके है मुन्ना लाल सस्पेंड

डीईओ सुधामा गुप्ता ने मीडिया को बताया कि मुन्ना लाल पहले भी ऐसी हालत में पाए गए हैं और उन्हें एक बार सस्पेंड भी किया गया है, लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांग ली और वे काम पर वापस आ गए.

अगला लेख