इस फिल्म की तर्ज पर रची गई राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश, भाई ने CCTV में सुनी थी सोनम और राज की बातें
राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आया है. परिजनों का दावा है कि सोनम ने फिल्म 'हमराज' से प्रेरित होकर पति की हत्या की. शिलांग जाने से पहले उसने राजा का वजन देखा था ताकि जान सके क्या वो उसे अकेले खाई में फेंक सकती है. पुलिस को अब तीन मोबाइल की तलाश है, जिससे साजिश का और खुलासा हो सकता है.

राजा रघुवंशी हत्याकांड अब सिर्फ एक पारिवारिक कलह नहीं, बल्कि एक फिल्मी साजिश जैसी लगने लगी है. राजा के भाई विपिन और सचिन रघुवंशी का दावा है कि सोनम ने बॉलीवुड फिल्म 'हमराज' की तर्ज पर मर्डर प्लान किया. फिल्म की तरह ही, एक महिला ने पहले प्यार और फिर शादी के रास्ते साजिश रची और अंत में पति को रास्ते से हटा दिया.
परिवार ने खुलासा किया है कि शिलांग रवाना होने से पहले सोनम ने न सिर्फ अपना बल्कि राजा का वजन भी मापा था. उसका मकसद ये देखना था कि क्या वो राजा को अकेले खाई में धक्का दे सकती है. राजा का वजन था 65 किलो, जबकि सोनम का उससे कुछ किलो ज्यादा. परिवार का दावा है कि ये पूरी 'फिजिकल टेस्टिंग' एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी.
मौत वैसी नहीं हुई जैसी प्लान थी
सोनम का इरादा राजा को 1000 फीट गहरी खाई में फेंकने का था, ठीक वैसे ही जैसे फिल्म 'हमराज' में. लेकिन किस्मत ने एक मोड़ लिया. राजा खाई में गिरते समय 200 फीट पर अटक गया और वहीं उसकी मौत हुई. मगर सोनम की बेरहमी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
अफेयर की भनक थी गोविंद को
राजा के परिवार का आरोप है कि उनके ऑफिस सहयोगी गोविंद को सोनम और राज के रिश्ते की जानकारी थी. गोविंद ने सोनम के मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी सुनी थी और ऑफिस सीसीटीवी भी चेक किए थे. मगर उसने हमेशा ये कहा कि उसे कुछ पक्का नहीं पता. परिवार मानता है कि गोविंद की चुप्पी ने इस मर्डर को आसान बना दिया.
अफेयर का सबूत नहीं, लेकिन सोनम पर नज़र रखता था भाई
गोविंद ने भले ही सोनम और राज के अफेयर से इनकार किया हो, लेकिन उसने माना कि वह सोनम पर नजर रखता था. एक बार उसने उसका फोन चेक किया था और कुछ रिकॉर्डिंग भी सुनी थी, जिसमें राज "दीदी" शब्द इस्तेमाल करता था. हालांकि परिवार को शक है कि ये सब एक परदे के पीछे की चाल थी.
तीन मोबाइल की तलाश में एसआईटी
शिलांग पुलिस और एसआईटी अब इस केस की तकनीकी तह तक पहुंचने में जुटी है. सोनम से एक मोबाइल मिला है, मगर अधिकारियों के अनुसार कम से कम तीन मोबाइल गायब हैं. इन मोबाइलों में हो सकता है कि साजिश के अहम सुराग छिपे हों. एसआईटी हर आरोपी के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रही है.
तकनीकी सबूतों की चेन से खुले कई राज
अब तक के जांच में सीसीटीवी फुटेज, होटल और होम स्टे के रजिस्ट्रेशन, ट्रेन टिकट, स्कूटर की GPS लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) जैसी तकनीकी कड़ियों ने पुलिस को इस साजिश की गहराई तक पहुंचाया है. इन सबूतों से राज और सोनम के बीच की बातचीत और लोकेशन सिंक्रोनाइज़ेशन सामने आया है.
असलियत में प्यार नहीं सिर्फ साजिश थी
फिल्म 'हमराज' में जहां प्रिया को बाद में अपने पति राज से सच्चा प्यार हो जाता है, वहीं सोनम की कहानी में प्यार का कोई अंश नहीं दिखता. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की स्क्रिप्ट लिखी, उसका ट्रायल किया और अंत में अंजाम भी दिया, बिलकुल फिल्मी अंदाज में, मगर कहीं ज्यादा डरावना.