Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी के सिर पर कितने वार? डरा देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट - 10 बड़ी बातें
Raja Raghuvanshi Autopsy Report: राजा रघुवंशी की पत्नी सोनल रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने दावा किया है कि उनकी बेटी निर्दोष है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में शिलॉंग पुलिस और कुछ स्थानीय लोग मिलीभगत से उनकी बेटी को लेकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने इस मामले की CBI से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Raja Raghuvanshi Post Mortem Report: मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर के राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी पर दो बार हमला किया गया. यह हमला धारदार हथियार से किए गए थे. एक बार उनके सिर के पीछे और एक बार सामने से. गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राजा रघुवंशी की मौत एक दुर्घटना थी या कुछ और? जानें क्या है पूरा मामला?
1. राजा रघुवंशी की जिस हमले की वजह से मृत्यु उसकी योजना उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने की तैयारी की थी. उनकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य के साथ मिलकर ये योजना तैयार की थी.
2. तय योजना के मुताबिक राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मेघालय में अपने हनीमून पर गए थे. यह जोड़ा 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में अपने हनीमून पर था. वहीं से दोनों के लापता होने की सूचना मिली थी. 2 जून को पुरुष का शव एक घाटी में मिला, जबकि सोनम रघुवंशी लापता मिली.
3. राजा रघुवंशी को आखिरी बार मावलखियात में एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पीडी ने तीन लोगों के साथ सुबह 10 बजे देखा था. पीडी ने उन्हें नोंग्रियात ले जाने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने साथ जाने से मना कर दिया और एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया. उसी दिन राजा और सोनम रघुवंशी लापता हो गए.
4. पुलिस की जांच में राजा रघुवंशी का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला. उनके शरीर से एक सोने की अंगूठी और एक गले की चेन गायब पाई गई, जिससे यह संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई है. एक दिन बाद पास में एक खून से सना हुआ चाकू मिला और दो दिन बाद एक रेनकोट जो जोड़े द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट के समान था.
5. 24 मई को जिस स्कूटर को उन्होंने 22 मई को किराए पर लिया था और जिसका इस्तेमाल मावली खियात तक की यात्रा के लिए किया था, वह शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला. उसके बाद राजा रघुवंशी की तलाश शुरू हुई.
6. 11 मई को शादी के बाद दंपति 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय चले गए थे. हत्या के कुछ सप्ताह बाद सोनम रघुवंशी को रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबे में मिली. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. फिर महिलाओं की सहायता के लिए वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया.
7. सोनम रघुवंशी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रात भर की छापेमारी में तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो मध्य प्रदेश के इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है. पुलिस ने सोमवार को मध्य प्रदेश के सदर जिले में एक और गिरफ्तारी की गई.
8. सोनल रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने दावा किया है कि उनकी बेटी निर्दोष है. उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में शिलॉंग पुलिस और कुछ स्थानीय लोग मिलीभगत से उनकी बेटी को लेकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने इस मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
9. सोनल के पिता पिता देवी सिंह का कहना है कि शादी पूरी तरह से सहमति से हुई थी. मैंने गाजीपुर के एक ढाबे से फोन लेकर गोविंद से बात की थी, लेकिन अब मेरी बेटी से कोई बात नहीं हो पा रही है. वहां की पुलिस झूठे दावे कर रही है.
10. देवी सिंह के मुताबिक सोनम को ऐसा कुछ करना होता तो वह घूमने क्यों जाती? ये साफ तौर पर साजिश लग रही है. उनका आरोप है कि शिलॉंग पुलिस खुद किसी बड़ी गड़बड़ी में फंसी हुई है और बचने के लिए कहानी गढ़ रही है. मेरी बच्ची ऐसी हरकत नहीं कर सकती है. सोनम के पिता ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री की भी जांच होनी चाहिए. यह सिर्फ पुलिस की लापरवाही नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगती है.