Begin typing your search...

राजा की मां के 'बेवफा' Sonam से 4 सवाल, पुलिस की रडार में बचपन की दोस्त 'अलका' कौन?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मां उमा रघुवंशी ने बहू सोनम से चार तीखे सवाल पूछे हैं, क्यों मरवाया मेरा बेटा? उसका क्या दोष था? कौन-कौन शामिल था? और कब बोलेगी सच? साथ ही, पुलिस की नजर अब सोनम की बचपन की दोस्त अलका पर है, जो गायब बताई जा रही है. शक है कि अलका भी साजिश में शामिल हो सकती है.

राजा की मां के बेवफा Sonam से 4 सवाल, पुलिस की रडार में बचपन की दोस्त अलका कौन?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jun 2025 11:25 PM IST

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब और भी पेचिदा होता जा रहा है. हनीमून पर गए राजा की बेरहमी से की गई हत्या के बाद अब हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. उनकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब राजा के परिवार को शक है कि सोनम की बचपन की दोस्त 'अलका' भी इस गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है. अब मेघालय पुलिस की एसआईटी इंदौर पहुंच चुकी है और सोनम व राज से जुड़े सभी पुराने रिश्तों और संपर्कों की जांच कर रही है. इसी बीच, राजा के भाई विपिन रघुवंशी का बयान इस केस को एक नया मोड़ देता है.

सोनम की दोस्त अलका पर शक क्यों?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम की एक बचपन की दोस्त अलका थी, जो उसके बेहद करीब थी और उसके घर के पास रहती थी. मुझे शक है कि अलका को इस मर्डर प्लान की जानकारी हो सकती है. पुलिस को उससे जरूर पूछताछ करनी चाहिए. फिलहाल अलका अपने घर से गायब है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है.

राजा की मां भी कर चुकी हैं जिक्र

इससे पहले राजा की मां भी एक 'अनजान लड़की' के बारे में बयान दे चुकी हैं, सोनम के साथ एक लड़की हर वक्त रहती थी, लेकिन मुझे उसका नाम याद नहीं. हो सकता है कि उसी के पास इस हत्याकांड की अहम जानकारी हो. इस बयान से यह संकेत मिलता है कि अलका और सोनम के बीच नजदीकी किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है.

सोनम और अलका की पुरानी पहचान

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अलका और सोनम एक-दूसरे को लंबे समय से जानती थीं. अलका को सोनम के पारिवारिक दायरे का भी हिस्सा माना जाता है. यह स्पष्ट नहीं है कि वह सोनम की शादी में शामिल हुई थी या नहीं, लेकिन अब पुलिस अलका की भूमिका की गहन जांच कर रही है.

23 मई को हुई थी राजा की हत्या

राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में रहस्यमयी हालात में लापता हो गए थे. 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई में झरने के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला. पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसमें उनकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज ने तीन साथियों के साथ मिलकर साजिश रची.

पुलिस की जांच अब किस दिशा में?

मेघालय पुलिस की SIT अब इंदौर में सोनम के सभी पुराने संबंधों, कॉल रिकॉर्ड, सोशल नेटवर्क और बातचीत का एनालिसिस कर रही है. शक की सुई अब 'अलका' नाम की उस लड़की पर टिक चुकी है, जो फिलहाल लापता है.

अब तक गिरफ्तार ये 5 लोग

सोनम रघुवंशी (पत्नी व मुख्य साजिशकर्ता) राज कुशवाहा (प्रेमी) विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी (सहयोगी) राजा इंदौर के एक प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे. 11 मई को सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. तीन दिन बाद 23 मई को लापता हो गए और फिर उनका शव 2 जून को बरामद हुआ.

राजा की मां के चार चुभते सवाल, जो सोनम से जानना चाहती हैं

1. आख़िर क्यों करवाई बेटे की हत्या?

उमा रघुवंशी का सबसे बड़ा सवाल यही है कि सोनम ने उनके बेटे राजा को मरवाया क्यों? उनकी मांग है कि सोनम जब तक पूरी सच्चाई नहीं बताती, उसे कस्टडी में रखा जाए.

2. साजिश में कौन-कौन शामिल था?

उमा का शक सिर्फ सोनम पर नहीं है, बल्कि वे सोनम के दोस्तों और करीबी लोगों की भी गहन पूछताछ की मांग कर रही हैं.

3. राजा की क्या गलती थी?

मां का दर्द छलकता है जब वो पूछती हैं कि आखिर उनके बेटे ने ऐसा क्या किया था जो उसे मौत दी गई?

4. सच कब बोलेगी सोनम?

"मुझे तब तक चैन नहीं मिलेगा, जब तक सोनम खुद अपने मुंह से नहीं बताएगी कि उसने राजा को क्यों मरवाया", ये कहना है उमा रघुवंशी का.

crime
अगला लेख