CSP पत्नी के घर पुलिसिया धावा, तहसीलदार ने SP पर लगाया परिवार को पीटने का आरोप; हंगामे का Video हुआ वायरल
इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शर्मा, उनकी मां, 8 साल के बेटे, ख्याति मिश्रा की मां और अन्य परिजनों को पुलिस वाहन में जबरदस्ती बैठाकर महिला थाना ले गई. तहसीलदार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की.

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक बड़ा प्रशासनिक विवाद सामने आया है, जिसमें तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, उनकी पत्नी और पुलिस अधिकारी (सीएसपी) ख्याति मिश्रा और कटनी के एसपी अभिजीत रंजन के बीच गंभीर तनातनी हो गई है. यह विवाद अब मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है. सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में ख्याति मिश्रा जेल के अंदर से काफी हंगामा करती नजर आ रही है.
तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा का आरोप है कि कटनी के एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर पुलिस ने उनके परिवार को जबरन सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास से हटा दिया और रात के समय महिला थाने में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई. शर्मा का कहना है कि वे अपनी पत्नी, जो कि हाल ही में अमरपाटन एसडीओपी के रूप में ट्रांस्फर हुई थीं, के साथ कटनी स्थित सिविल लाइंस में उनके सरकारी आवास पर सामान समेटने पहुंचे थे.
जबरदस्ती ले गए परिवार को थाने
इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शर्मा, उनकी मां, 8 साल के बेटे, ख्याति मिश्रा की मां और अन्य परिजनों को पुलिस वाहन में जबरदस्ती बैठाकर महिला थाना ले गई. तहसीलदार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, उन्हें मीडिया से मिलने नहीं दिया गया और रात 3 बजे तक थाने में रखा गया.
क्या बोले तहसीलदार शर्मा?
शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह सबकुछ एसपी अभिजीत रंजन की साज़िश के तहत किया गया ताकि उनके परिवार को बदनाम और परेशान किया जा सके. उन्होंने बताया कि वे केवल सरकारी आवास से अपनी पत्नी का सामान लेने गए थे, लेकिन अचानक पुलिस वहां पहुंची और उनके परिवार के साथ बर्बरता की.
सीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके बेटे का बयान
वहीं, उनकी पत्नी और कटनी की पूर्व सीएसपी ख्याति मिश्रा, जो अब अमरपाटन में पोस्टेड हैं, ने इस पूरे मामले में उलटा आरोप लगाया. उनका कहना है कि उनके पति यानी तहसीलदार शर्मा जबरन बंगले पर पहुंचे और वहां तैनात कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया. ख्याति मिश्रा के अनुसार, शर्मा ने व्यवहारिक मर्यादा का उल्लंघन किया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. सिर्फ इतना ही नहीं ख्याति मिश्रा और शर्मा के 8 साल बेटे ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि पुलिस ने उसके दादा-दादी की पिटाई की, जिससे परिवार भयभीत हो गया. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की भावनाओं को झकझोर रहा है.
पुलिस और मीडिया के बीच भी टकराव
घटना की जानकारी मिलने पर मीडिया प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया, उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगते देखा गया. इससे यह मामला और अधिक गरमा गया है.
एसपी अभिजीत रंजन का पक्ष
कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इस पूरे घटनाक्रम को खारिज करते हुए कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और पुलिस ने कोई गलत कार्यवाही नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस विवाद की गूंज सिर्फ प्रशासनिक दायरे तक सीमित नहीं रही, पूरे क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज़ हो गई है। आम जनता, मीडिया और राजनीतिक दलों की नज़रें अब इस मामले पर टिक गई हैं. जांच जारी है और यह देखना बाकी है कि इस मामले में दोषी कौन पाया जाता है.