Begin typing your search...

याद रखना मंगल पांडे, मेरा जीवन बर्बाद ..., फफक- फफक कर रोने लगे मनीष, पिटाई मामले पर ये क्या बोले? VIDEO

Manish Kashyap News: यूट्यूबर नाबालिग रेप पीड़िता की मौत पर रोते नजर आए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाए और कहा बच्ची की मौत अनदेखी और इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है. वह कहते हैं जब सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया तो क्या बिहार के लोगों का साथ देगी?

याद रखना मंगल पांडे,  मेरा जीवन बर्बाद ..., फफक- फफक कर रोने लगे मनीष, पिटाई मामले पर ये क्या बोले? VIDEO
X
( Image Source:  @nitinkyadav01 )

Manish Kashyap News: बिहार में चुनाव से पहले सियासी पारा हाई है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर भी हंगामा देखने को मिल रहा है. मनीष हमेशा अपने बयान और विरोध-प्रदर्शन और रैलियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने उनके साथ हुई मारपीट पर बयान दिया है.

मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर से पटना आई एक 11 साल की बच्ची की PMCH अस्पताल में मौत होने पर सवाल उठाए हैं. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पीड़िता की मौत पर छलका दर्द

यूट्यूबर नाबालिग रेप पीड़िता की मौत पर रोते नजर आए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाए और कहा बच्ची की मौत अनदेखी और इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है. वह कहते हैं कि उन्हें बेवजह पीटा गया और उनके साथ मारपीट की गई.

कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप सब मेरा साथ दीजिएगा, मनीष बहुत कुछ बदलाव लेकर आएगा. वह कहते नजर आए कि PMCH वालों ने मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. किसी ने मेरी मदद नहीं की, सरकार ने भी. वह कहते हैं जब सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया तो क्या बिहार के लोगों का साथ देगी? उन्होंने कहा, मेरा कॉलर पकड़कर खींचकर लेकर गए जैसे मैं आतंकवादी हूं. हालांकि आसपास लोग मनीष कश्यप पर ध्यान देने की जगह सेल्फ लेते नजर आए.

नीतिन कुमार यादव का पोस्ट

नीतिन कुमार ने एक्स पोस्ट में लिखा, लगता है कि मनीष कश्यप को फिर कोई कुटाई कर दिया. फिर पटना PMCH के बाहर पागल की तरह रो रहा है. अब इसको ईलाज के लिए सीधा रांची भेज देना चाहिए. बिहार में ऐसे लोगों का ईलाज संभव नहीं है.

पीएम मोदी की रैली पर उठाए थे सवाल

इससे पहले मनीष कश्यप ने बिक्रमगंज में 30 मई को हुई पीएम मोदी की रैली पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने एक चैनल से कहा था कि पीएम की रैली में जाने से मना किया है. पीएम मोदी की रैली में पैसे देकर भीड़ जुटाई जाती है और वो यही समझते हैं कि बिहार में सब चंगा है. उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि इसमें भीड़ बनकर मत जाइए. जब रैली फ्लॉप होगी तो पीएम मोदी को बिहार की समस्या समझ आएगी.

Viral Videoबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख