Begin typing your search...

पति के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंची थी महिला, अधिकारी डालने लगा डोरे; साथ रहने का बना रहा दबाव

मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के हरसूद में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि पति-पत्नी का झगड़ा तो सुलझ गया लेकिन पुलिस अधिकारी ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. उस पर डोरे डालने लगा. यहां तक की उसके साथ रहने के लिए उसको धमकाता रहा.

पति के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंची थी महिला, अधिकारी डालने लगा डोरे; साथ रहने का बना रहा दबाव
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Nov 2024 1:53 PM IST

आपने अकसर सुना होगा कि पुलिस आम जनता की रक्षा के लिए होती है. आपको किसी भी परेशानी से बाहर निकालने में पुलिस आपकी मदद करती है. लेकिन अगर पुलिस ही परेशानी का कारण बन जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हरसूद क्षेत्र से सामने आया है. दरअसल अपने पति के खिलाफ विवाद को लेकर महिला ने पुलिस का सहारा लिया.

पति के साथ विवाद चल रहा था दोनों एक दूसरे से अलग रहते थे. इस विवाद को सुलझाने के लिए महिला पुलिस स्टेशन पहुंची. हालांकि पति-पत्नी का विवाद तो सुलझ गया. लेकिन अब टीआई ही महिला की परेशानी का कारण बन गया है.

महिला पर डालने लगा डोरे

जानकारी के अनुसार थाने में महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी. लेकिन थाने से ही उसे अधिक प्रताड़ित किया गया. उसकी परेशानी का फायदा टीआई ने उठाया. बताया गया कि थाने के इंचार्ज अमित कोरे ने महिला के साथ छेड़छाड़ और डोरे डालना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला का कहना है कि अधिकारी उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज करता था. साथ रहने के लिए भी दबाव बनाता था. लेकिन महिला ने इनकार कर दिया.

धमकाया डराया ऐसे किया परेशान

पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी को इनकार करने पर उसने महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. यहां तक की उसे बार-बार धमका कर परेशान भी करने लगा. हालांकि इन हरकतों से तंग आकर महिला ने बुधवार शाम को परिजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मनोज राय को इस मामले में शिकायत की. हालांकि इस पर कार्रवाई करते हुए SSP को जांच सौंप दी गई.

सोशल मीडिया पर धमकाता था अधिकारी

महिला ने बताया कि अधिकारी ने उसे कई तरीके से धमकाया डराया. सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग की. जबरन उसके साथ रहने के लिए दबाव बनाता था. इस दौरान पति-पत्नी के बीच का विवाद तो सुलझ गया. इस मामले पर पीड़िता की मां ने भी बयान दिया और कहा कि आरोपी बार-बार उनकी बेटी को मैसेज करता था. उसे ब्लैकमेल करता था. अपनी पति को छोड़कर उसके साथ रहने के कई लालच भी देता रहा.

पुलिस को दिखाए सबूत

वहीं महिला ने तंग आकर एसपी से मुलाकात कर इसकी सूचना दी और मोबाइल में रिकॉर्डिंग समेत वॉइस रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर पेश किए गए. जिसके बाद तुरंत अधिकारी पर एक्शन लिया गया. बताया गया कि कई बार घर पर पहुंचर धमकाना भी शुरू कर दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकी महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया था. लेकिन अपनी आदतों से अधिकारी बाज नहीं आया और बार-बार महिला को परेशान करता रहा.

India News
अगला लेख