Begin typing your search...

अस्पताल से ऑक्सीजन पाइपलाइन चुरा ले गए चोर, 12 नवजात की थमी सांसें, फिर स्टाफ ने ऐसे बचाई जान

रायगढ़ स्थित एक अस्तपाल में चोरों ने मंगलवार आधी रात को चाइल्ड केयर यूनिट (NICU) की ऑक्सीजन पाइपलाइन काट दी. इस दौरान जांच सेंटर में 20 से ज्यादा नवजात बच्चे भर्ती थे. 12 नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन लगी हुई थी और जैसे ही ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हुई, वे रोने लगे. इसके बाद नर्सों और स्टाफ ने तुरंत डॉक्टर को सूचना दी. जिसके बाद अस्पताल में रखे जंबो सिलेंडर से तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.

अस्पताल से ऑक्सीजन पाइपलाइन चुरा ले गए चोर, 12 नवजात की थमी सांसें, फिर स्टाफ ने ऐसे बचाई जान
X
( Image Source:  canva )

Rajgarh News: देश भर में आए दिन चोरी और लूटपाट की खबरें सामने आती हैं. मध्य प्रदेश में चोरी की अजीब घटना देखने को मिली. प्रदेश के रायगढ़ स्थित एक अस्तपाल में चोरों ने ऑक्सीन पाइप को ही चोरी कर लिया. जिससे 12 नवजात बच्चों को सांस लेने पर तकलीफ होने लगी. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने मंगलवार आधी रात को चाइल्ड केयर यूनिट (NICU) की ऑक्सीजन पाइपलाइन काट दी. इस दौरान जांच सेंटर में 20 से ज्यादा नवजात बच्चे भर्ती थे. 12 नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन लगी हुई थी और जैसे ही ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हुई, वे रोने लगे. इसके बाद नर्सों और स्टाफ ने तुरंत डॉक्टर को सूचना दी. जिसके बाद अस्पताल में रखे जंबो सिलेंडर से तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.

आक्सीजन पाइप चोरी होने से हंगामा

अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप चोरी होने की घटना से हंगामा खड़ा हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन तांबे की बनी है जिसे चोरों ने पैसे के लिए बेचने के लिए चुराया था. वहीं चाइल्ड स्पेलिस्ट एस माथुर ने कहा कि नवजात शिशु रोने लगे जिसका बाद स्टाफ भागते हुए पहुंचा. वहां जाकर पता चला कि ऑक्सीजन पाइप कटी हुई है. उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले भी नई बिल्डिंग में ऐसी ही चोरी की घटना घटी थी.

मामले पर प्रशासन का बयान

इस घटना पर रायगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया का बयान सामने आया है. वाडिया ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही हम बैकअप सिस्टम की वजह से बड़ी अनहोनी को टालने में सफल रहे.

जांच के लिए टीम गठन

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बच्चों के माता-पिता का भी यही कहना है कि इतने बड़े-बड़े पाइप को चोर ले गए और किसी में देखा तक नहीं. यह कैसे संभव है अगर उनके बच्चें को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी किसी होती.

अगला लेख