मासूमों से अपराध के मामले में टॉप पर MP! NCRB रिपोर्ट में राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था की खुलती पोल
NCRB Report: NCRB) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है. एमपी में हर दिन 10 नाबालिग लड़कियों से रेप होता है. महिला अपराध के मामले में मध्य प्रदेश देश में पांचवे स्थान पर है. 2022 में यह संख्या बढ़कर 20,415 हो गई.

NCRB Report: हमारे देश में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है, फिर चाहे वह छोटी बच्ची को या कोई युवती. नवरात्रि के दिनों में तो कन्या पूजन करते हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन समाज दूसरा रूप महिलाओं के साथ हैवानियत भी है. बलात्कार और शोषण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश का भी नाम शामिल है.
हाल ही में NCRB ने बच्चियों के साथ यौन शोषण को लेकर एक रिपोर्ट जारी की, जो समाज की काली सच्चाई को सामने रखती है. रिपोर्ट में बताया गया कि देश में मासूमों से अपराधों की संख्या में 9.2 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
MP में बच्चों के साथ अपराध
इसी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मध्य प्रदेश में बच्चों से जुड़े अपराध के मामलों में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए. पिछले साल इस मामले राज्य दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब पहले नंबर पर आ गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि एमपी में हर दिन 10 नाबालिग लड़कियों से रेप होता है. महिला अपराध के मामले में मध्य प्रदेश देश में पांचवे स्थान पर है. राज्य में साल 2021 में 19,173 मामले दर्ज किए गए थे, 2022 में यह संख्या बढ़कर 20,415 हो गई.
बाकी राज्यों का डेटा
- मध्य प्रदेश के बाद चाइल्ड क्राइम मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. यहां 22 हजार 390 मामले दर्ज किए गए.
- उत्तर प्रदेश में बच्चों से जुड़े 18 हजार 852 अपराध के मामले सामने आए.
- राजस्थान में 10 हजार 577 मामले बच्चों से जुड़े दर्ज किए गए हैं.
- असम में 10 हजार 174 मामले बच्चों से जुड़े दर्ज किए गए.
- इसके अवाला देश भर में पाक्सो एक्ट के तहत कुल 66 हजार 276 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के हैं.
- इस मामले में मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है. मध्य प्रदेश में पाक्सो के तहत 6559 मामले दर्ज किए गए.
रेप के मामले
रिपोर्ट में छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार के घिनौने मामले के आंकड़े भी बताए गए. पूरे देश में मासूम बच्चियों से रेप के कुल 38968 मामले दर्ज किए गए. इसमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र 4666 मामले और दूसरे पर मध्य प्रदेश 3876 केस है. हर दिन 10 नाबालिग बच्चियां रेप की शिकार हो रही हैं.
महिला के साथ क्राइम
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध 2023 में कुल मामलों की संख्या 4,48,211 रही, जबकि 2022 में यह 4,45,256 थी यानी लगभग 0.7% की वृद्धि हुई. इस श्रेणी में पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता का हिस्सा सबसे अधिक है. ऐसे कुल मामलों का करीब 29.8% मामले सामने आए. वहीं किडनैपिंग में लगभग 19.8% केस दर्ज हुए.