Begin typing your search...

पहचान बदलकर युवती से की दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश से लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें पहचान बदलकर एक व्यक्ति ने युवती को शादी का झांसा दिया. इतना ही नहीं, उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए, जिसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करता था.

पहचान बदलकर युवती से की दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, FIR दर्ज
X
( Image Source:  Sora_ AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Nov 2025 3:22 PM IST

देश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर लड़के से पहले दोस्ती की फिर शादी का झांसा देता रहा है.

इस दौरान उसने लड़की के साथ रेप भी किया, जिसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड भी किया. जब लड़की को इन चीजों की भनक लगी, तो उसने दूरी बनाने का फैसला लिया, लेकिन वह उसे वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता था.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस मामले में खरगोन जिले की पुलिस ने एक मुस्लिम लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जहां कोतवाल के प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि युवती 23 साल की है. वह बेकरी में काम करती है. आदिवासी युवती ने इस बात की शिकायत की, जहां पुलिस ने धार जिले के मनावर के रहने वाले मोहसिन पर रेप, आदिवासी उत्पीड़न एक्ट और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस फाइल किया है. इतना ही नहीं, जिस दोस्त ने युवती को मोहसिन से मिलवाया था. पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

3 साल पहले हुई थी मुलाकात

इस मामले में बीएल मंडलोई ने कहा कि यह बात 3 साल पुरानी है, जब पीड़िता की दोस्त ने आरोपी से उनकी मुलाकात करवाई थी. जहां आरोपी ने अपना नाम प्रदीप सोलंकी बताया था. इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे. जहां वह युवती से मिलने के लिए उसके मकान में आने-जाने लगा. इसके बाद वह युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता था. इतना ही नहीं, वह वीडियो भी बनाता था.

लड़की से लेता था पैसे

एक दिन जब आरोपी ने अपनी असली पहचान बताई, तो वह डर गई. लड़की ने मोहसिन से दूरी बनाने के लिए सारे प्रयास किए, लेकिन आरोपी उसे फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता था. इतना ही नहीं, वह उसके पैसे भी लेता था.

अध्यक्ष राजू शर्मा ने लगाए आरोप

इस मामले में शिवसेना के जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने आरोप लगाए हैं कि इस जिले की बेकरी में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया है कि इस मामले में पीड़ित युवती उनसे मदद मांगने गई थी, जहां उन्होंने यह बात पुलिस को बताने के लिए कहा. इतना ही नहीं, इस मामले के चलते हिंदू संगठन और शिवसेना के लोग कोतवाली गए थे.

MP news
अगला लेख