Begin typing your search...

MP के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, अब तक 11 से अधिक लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी- देखें Video

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार शाम को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक भयानक हादसा हुआ. पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें विसर्जन समारोह से लौट रहे लोग सवार थे, पुल से नीचे तालाब में जा गिरी. हादसे में कम से कम 14 लोगों के डूबने की आशंका है. स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासनिक टीमों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि बाकी लापता लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

MP के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा,  अब तक 11 से अधिक लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी- देखें Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 2 Oct 2025 8:28 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार शाम को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक भयानक हादसा हुआ. पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें विसर्जन समारोह से लौट रहे लोग सवार थे, पुल से नीचे तालाब में जा गिरी. हादसे में कम से कम 14 लोगों के डूबने की आशंका है. स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासनिक टीमों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि बाकी लापता लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

मृतक के परिवार के लिए मोहन यादव ने किया मुवावजे का एलान

घटना के समय ट्रॉली में लगभग 20-25 लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब ट्रॉली पुल पर खड़ी थी और अचानक संतुलन खो बैठी. यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब परिवार और श्रद्धालु पंडितों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की रस्म निभा रहे थे. खंडवा के जामली गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे के बाद तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों के परिजनों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक को 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है.

हादसे की वजह

पुलिस ने बताया कि 12 साल का एक बच्चा गलती से ट्रैक्टर की इग्निशन की चाबी घुमा बैठा, जिससे ट्रैक्टर ने चलना शुरू कर दिया. ट्रॉली, जो प्रतिमाओं और श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, पुल से नीचे तालाब में जा गिरी. असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ग्रामीण) अभिषेक रंजन ने बताया, “ट्रैक्टर के अचानक चलने से ट्रॉली तालाब में पलट गई और उसके अंदर बैठे लोग पानी में गिर गए.”

रेस्क्यू ऑपरेशन और मौतों का आंकड़ा

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ट्रॉली को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. शाम तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अधिकारियों का अनुमान है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. खंडवा के एसपी मनोज राय ने पुष्टि की कि रेस्क्यू अभियान रात तक जारी रहा. स्थानीय लोग और पीड़ित परिवारों का कहना है कि अभी भी कई लोग पानी के नीचे फंसे हो सकते हैं.

प्रभावित क्षेत्र और स्थानीय प्रतिक्रिया

हादसा पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में हुआ, जहां राजगढ़ ग्राम पंचायत के पड़लफाटा के लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए एकत्र हुए थे. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि हादसे के तुरंत बाद राहत और सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएं.

MP news
अगला लेख