देशभर में रावण दहन की धूम, विजयादशमी पर भव्य आयोजनों में उमड़ा जनसैलाब- देखें पांच Video
देश के विभिन्न हिस्सों में रावण दहन का दृश्य इतना शानदार और भव्य था कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग अपने कैमरे और मोबाइल से रावण दहन की झलकियां कैद कर रहे हैं, जिससे देशभर में उत्सव का जोश देखने को मिल रहा है. इस बीच आइए रावण दहन के पांच वीडियो दिखाते है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देशभर में गुरुवार 2 अक्टूबर को विजयादशमी और दशहरा पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया. दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में रावण दहन के भव्य आयोजन हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली की श्री धार्मिक लीला समिति की लवकुश रामलीला में तीर चलाकर रावण का प्रतीकात्मक दहन किया. इस अवसर पर श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए कुर्सियों और चादरों के नीचे खड़े रहे.
देश के विभिन्न हिस्सों में रावण दहन का दृश्य इतना शानदार और भव्य था कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग अपने कैमरे और मोबाइल से रावण दहन की झलकियां कैद कर रहे हैं, जिससे देशभर में उत्सव का जोश देखने को मिल रहा है. इस बीच आइए रावण दहन के पांच वीडियो दिखाते है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली और एनसीआर में रावण दहन
दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले थे लेकिन बारिश के कारण नहीं हो पाए. यहां 72 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. आयोजकों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, जिसमें 20 हजार जवान तैनात थे. लोग रावण दहन देखने के लिए समय से पहले पहुंचे ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके.
बिहार और पश्चिम भारत में आयोजन
पटना के गांधी मैदान में बिहार का सबसे ऊंचा 80 फीट का रावण जलाया गया. हालांकि बारिश के कारण रावण का सिर टूट गया. गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भी दशहरा पर रावण दहन हुआ.
राजस्थान और हिमाचल प्रदेश
कोटा, राजस्थान में विश्व के सबसे ऊंचे 221 फीट के रावण का दहन किया गया. हिमाचल प्रदेश के मनाली में हिडिम्बा देवी की विदाई के साथ ही कुल्लू घाटी में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव शुरू हुआ. शोभायात्रा के ढालपुर मैदान में आयोजित उत्सव सात दिनों तक चलेगा.
झारखंड में रावण दहन
रांची के मोराबादी मैदान में दशहरा समारोह के दौरान रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले दहन किए गए. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर
देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया. वहीं जम्मू और उदंपुर में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद की पुतलियों का दहन हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए नजारा
देशभर के रावण दहन की वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इन भव्य आयोजनों की झलकियाँ साझा कर उत्सव का आनंद उठा रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री इन आयोजनों में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ा रहे हैं.