MP: डिंडोरी में पिता संग दो बेटों की कुल्हाड़ी से हत्या, एक हुआ घायल, जमीन को लेकर था विवाद
लालपुर गांव में एक ज़मीन विवाद ने खूनी माहौल बना दिया, जिसमें 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी और उनके दो बेटों शिवराज (40) और रघुराज (28) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. डिंडोरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आशंका जताई है कि हत्याकांड में सात से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.

भोपाल (मध्य प्रदेश): डिंडोरी जिले के लालपुर गांव में एक ज़मीन विवाद ने खूनी माहौल बना दिया, जिसमें 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी और उनके दो बेटों शिवराज (40) और रघुराज (28) की कुल्हाड़ी से बुरी तरह से हत्या कर दी गई. इस हमले में धर्म सिंह का तीसरा बेटा रामराज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी शुक्रवार को दी और पीड़ित परिवार ने इस हत्या के विरोध में आवाज़ उठाई है.
पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड का कारण दोनों परिवारों के बीच जमीन के एक हिस्से को लेकर पुराना विवाद था. आरोपियों और पीड़ित पक्ष का एक-दूसरे से पारिवारिक संबंध है. विवाद तब बढ़ गया जब खेतों में फसल काटने के मसले पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. यह घटना डिंडोरी जिले के गरदासरी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में घटी, जो जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
पुलिस की कार्रवाई
डिंडोरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आशंका जताई है कि हत्याकांड में सात से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इस हत्या के खिलाफ आवाज़ बुलंद की, जिसके चलते क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) ने गांव पहुंचकर परिवार से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.