चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ रेप, पूरी रात बनाकर रखा बंधक, वारदात में दीदी और जीजा भी शामिल
मध्य प्रदेश में एक जीजा ने अपनी साली का रेप किया. इस वारदात में पीड़िता के घरवाले भी शामिल थे. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक लड़की के साथ उसी के घरवालों ने रेप किया. यह रेप एंबुलेंस में किया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चार आरोपियों में पीड़िता के मामा, उसकी बेटी और दामाद तथा एंबुलेंस का ड्राइवर शामिल है. गिरफ्तार हुए लोगों में दामाद और ड्राइवर हैं. बाकि चाचा और बेटी फरार हैं. पुलिस के अनुसार घटना 22 नवंबर को हुई.
डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पीड़िता के अनुसार, उसकी चचेरी बहन ने उसे परिवार के साथ ट्रिप पर चलने के लिए कहा था. इस ट्रिप के दौरान चचेरी बहन के पति ने एंबुलेंस के पिछले हिस्से में लड़की के साथ रेप किया. घटना के करीब 3 दिन बाद 25 नवंबर को पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
दो लोग फरार
एडिशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस ऑफिसर अनुराग पांडे ने बताया कि रेप के लिए जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी एंबुलेंस में महिला के साथ रेप किया गया और अन्य लोगों ने इस अपराध में साथ दिया. इन्वेस्टिगेशन टीम में शामिल एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि गाड़ी "जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस थी, जो एक इमरजेंसी व्हेकिल है.
लड़की ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस के अनुसार लड़की को सुबह-सुबह उसके घर के पास छोड़ा गया था, जिसके बाद उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एएसपी पांडे ने कहा कि अभी तक केवल एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का आरोप है. हालांकि, इस मामले में दूसरे लोग भी मौजूद थे. इसलिए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
जांच है जारी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही दो अन्य आरोपियों को पकड़ लेगी. साथ ही, मामले की जांच जारी है. जल्द ही, मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.