मध्य प्रदेश बना 'हिंदुस्तान का दिल', किस आधार पर मिला बेस्ट टूरिज्म स्टेट का अवॉर्ड?
Best Tourism State Of India: कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा जैसे नेशनल पार्क के साथ मध्य प्रदेश वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. सफारी लॉज से लेकर संरक्षण कार्यक्रमों तक राज्य यह सुनिश्चित करता है कि प्रकृति और पर्यटन आगे बढ़ता रहे.

Best Tourism State Of India: मध्य प्रदेश कई मायनों में अपनी नेचूरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. ये अपने ऐतिहासिक चमत्कारों और वाइल्ड सेंचुरी के लिए फेमस है. पचमढ़ी का हिल स्टेशन हो या तामिया का अनोखा हिल स्टेशन, मध्य प्रदेश टूरिस्ट के लिए सबसे बेहतरीन स्पॉट है. मध्यप्रदेश का मांडू एक अन्य ऑफबीट डेस्टिनेशन है. यही कारण मध्य प्रदेश को 'बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला है.
राज्य पर्यटन विभाग को नई दिल्ली में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स में 'बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' का सम्मान मिला है. यह सम्मान राज्य के अपने पर्यटन क्षेत्र में किए गए डेवलपमेंट को लेकर दिया गया है. विभाग राज्य के विशिष्ट परिदृश्यों, सांस्कृतिक विरासत और असाधारण पर्यटक आकर्षणों के लिए जाना जाता है.
टूरिज्म के जरिए रोजगार और सुधार
केंद्रित पहलों के माध्यम से विभाग ने पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाया, खास जगहों तक पहुंच में सुधार किया और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा की है. इन प्रयासों की वजह से मध्य प्रदेश नेशनल और इंटरनेशनल टूरिस्ट के बीच एक पसंदीदा स्पॉट बन गया है.
MP को इंटरनेशनल बनाने की कोशिश
प्रमुख सचिव पर्यटन और एमपी टूरिज्म बोर्ड के एमडी शिव शेखर शुक्ला ने कहा, 'यह पुरस्कार राज्य में पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के हमारे प्रयासों को और गति देगा. हम मध्य प्रदेश को एक इंटरनेशनल लेवल के पर्यटन स्थल के रूप में उभारने की कोशिश में लगातार लगे हुए हैं.'
मध्य प्रदेश पर्यटन के लिए क्यों है प्रसिद्ध?
मध्य प्रदेश को आमतौर पर 'हिंदुस्तान का दिल' के रूप में जाना जाता है, यह उपाधि इसे अपने केंद्रीय स्थान और असाधारण खूबसूरती के कारण सही रूप से प्राप्त है. इसकी भौगोलिक स्थिति, इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के समृद्ध मिश्रण के साथ मिलकर ये एक अद्वितीय स्पॉट बन गया है.