Begin typing your search...

सनकी निकला पति! पहले पत्नी से किया झगड़ा, फिर अपने ही घर को लगा दी आग

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भोपाल में घरेलू विवाद के बाद श्रीराम कुशवाह नामक व्यक्ति ने अपने घर के सामान में आग लगा दी. केरोसिन से भरे सामान में आग लगाने के बाद वह पहले तो आग लगते देखा और जब सब जल गया तो भाग गया.

सनकी निकला पति! पहले पत्नी से किया झगड़ा, फिर अपने ही घर को लगा दी आग
X
Madhya Pradesh
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 27 Nov 2024 6:46 PM IST

Madhya Pradesh: इंसान पर जब सनक चढ़ती है, तो वह अपना ही सब कुछ तबाह कर लेता है. गुस्सा और पागलपन जब इंसान के सिर पर सबार होता है, तो वह क्या कर रहा होता है. ये उसे खुद भी नहीं पता होता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के बहोदरपुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर से आ रहा है, एक शख्स पत्नी से झगड़ने के बाद अपनी आपा खो बैठा.

शख्स अपनी पत्नी से सिर्फ तीखी बहस ही नहीं की. वह इतने गुस्से में था कि उसने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. जब तक उसका घर जलता रहा वह बड़े ही आराम से बाहर टहलता रहा. इस दौरान वह फिल्मी स्टाइल में स्मोकिंग भी कर रहा था.

झगड़ा बढ़ा तो हुई बर्बादी

श्रीराम कुशवाह नाम के इस व्यक्ति का अपनी पत्नी रजनी कुशवाह से निजी मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. घटना वाले दिन झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में आकर श्रीराम ने घर का सामान बाहर खींच लिया, उन पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी.

श्रीराम ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की, बल्कि आराम से अपने घर के बाहर कैंपस में घुमता रहा. ऐसा लग रहा था कि उसे आगजनी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जैसे ही आग ने घर को अपनी चपेट में लिया, पड़ोसियों ने आग की लपटें देखीं और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया. जब तक दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था.

दंपत्ति को हुआ गलती का अहसास

जब पुलिस को पता चला कि विवाद के दौरान श्रीराम ने जानबूझकर आग लगाई थी, तो बिजली के शॉर्ट सर्किट की शुरुआती आशंकाओं को खारिज कर दिया गया. पति-पत्नी दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें काउंसलिंग दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने कार्यों के लिए फटकार लगाए जाने के बाद दंपत्ति को अपनी गलती का अहसास हुआ और भविष्य में इस तरह की हरकतें न करने की कसम खाई. मामले की आगे की जांच चल रही है.

अगला लेख