Begin typing your search...

Madhya Pradesh: जल उपभोक्ता चुनाव के विजय जुलूस में हिंसा, 14 घायलों में कई की हालत गंभीर

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन में जल उपभोक्ता पैनल चुनाव के बाद झड़प की खबर सामने आई, जिसमें 14 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है. यह घटना सोमवार रात भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान खजुआ गांव में हुई.

Madhya Pradesh: जल उपभोक्ता चुनाव के विजय जुलूस में हिंसा, 14 घायलों में कई की हालत गंभीर
X
Madhya Pradesh
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 8 Oct 2024 1:11 PM

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे तनाव का माहोल उत्पन्न हो गया. चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प में 14 लोग घायल हो गए. ये घटना चुनाव के बाद हुए विजय जुलूस के दौरान हुई है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार यानी 7 अक्तूबर 2024 की रात भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान खजुआ गांव में हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पथराव के बाद भड़की हिंसा

मामले में आरोप ये भी है कि ये हिंसा पथराव के बाद हुई है. जीत दर्ज करने वाली पार्टी हारने वाली पार्टी के घर के सामने से जुलूस निकाल रही थी. आरोप है कि इस दौरान जुलूस पर पथराव किया गया और इससे ही हिंसा भड़क गई.

समिति नहरों और सिंचाई के रखरखाव और निगरानी के लिए जिम्मेदार है. भीकनगांव के पुलिस उपविभागीय अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद हो गया.

भीकनगांव पुलिस थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि एक समूह के नौ लोग तथा दूसरे समूह के पांच लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

अगला लेख