MP: बंदूक की नोंक पर आदिवासी वोटरों को नहीं करने दिया जा रहा वोट, जीतू पटवारी ने लगाया BJP पर आरोप
मध्य प्रदेश में इस समय विजयनगर में उपचुनाव जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी हैं. वहीं इस बीच कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आई. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के बीच गुस्सा देखने को मिला है.

मध्य प्रदेश समेत कई जगह पर 13 नवंबर को मतदान का शोर सुनाई देना शुरू हुआ. इसी कड़ी में MP की विजयपुर सीट पर भी आज मतदान हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले चार घंटों में 35 प्रतिशत तक वोटिंग हुई. लेकिन इस दौरान कई रुकावटें भी देखने मिली. आरोप है कि मतदाताओं को वोटिंग बूथ तक जाने के लिए रोक दिया जा रहा है.
बताया गया कि मतदाताओं को रोकने के बाद लाठी चलीं और पथराव भी हुआ. अब इसे लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है. सड़कों पर उतरकर कई लोगों ने वीरपुर थाने का भी घेराव करना शुरू कर दिया है.
मतदान के दौरान हुआ हंगामा
दरअसल वोट डालने आए मतदाताओं को गोलीबारी की सूचना मिली थी. हालांकि जांच के बाद यह सूचना झूठी निकली. इस दौरान कांग्रेस नेता श्रीपति शाक्य के साथ लोगों ने मारपीट की. बताया गया कि कांग्रेस नेता की बेटी और बहु को बिना मतदान के ही घर वापसी लौटा दिया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी सुरक्षाकर्मियों द्वारा पोलिंग बूथ पर रोक दिया गया. बताया गया कि बीजेपी प्रत्याशी ने युवक को थप्पड़ मारा था. जिसके कारण काफी हंगामा खड़ा हुआ.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसका एक वीडियो डालकर कहा कि भा.ज.पा. प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे विजयपुर के ग्राम कोटका पोलिंग बूथ के सामने बंदूक और हथियार के साथ बैठकर आदिवासी भाइयों और बहनों को वोट डालने से रोक रहे हैं, और पूरा प्रशासन मौन रहकर इस शर्मनाक घटनाक्रम का गवाह बन रहा है. पूरे उपचुनाव में भाजपा की पुलिस और प्रशासन ने लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है, और अब वे मध्य प्रदेश के लोगों को उनके अधिकारों का उपयोग करने से रोक रहे हैं. @ECISVEEP से अपील है कि वे इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लें और विजयपुर के आदिवासी भाइयों-बहनों को उनका वोट डालने का अधिकार सुनिश्चित करें, ताकि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संभव हो सके.
गिरफ्तार हुए कई लोग
वहीं आदीवासी समाज के कई लोगों को फायरिंग की सूचना मिली. जिसके विरोध में मंगलवार दोपहर से श्योपुर कलेक्टोरेट में धरना देकर बैठे कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार व अन्य बुधवार की सुबह तक नहीं हटे तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है.
कांग्रेस ने किया हंगामा
इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी का भी हंगामा देखने को मिला है. दरअसल पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को नजरबंद किया है. हालांकि विजयपुर में उपचुना के दौरान फायरिंग की कई घटनाए हुईं थी. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के नजरबंद होने के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी को नजरबंद करने की मांग की थी. दोनों पार्टी के प्रत्याशियों ने वोट डाल दिया है.