कड़ाही में गिरा फोन तो हुआ तेज धमाका, समय रहते नहीं मिला इलाज; गई एक शख्स की जान
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक व्यक्ति खाना बनाते समय कड़ाही में फोन गिरने से मौत हो गई. बताया गया कि गर्म तेल में फोन गिर जाने के कारण बैटरी फटी और विस्फोट हुआ. जिसमें व्यक्ति की जान चली गई. हालांकि इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन समय रहते इलाज नहीं मिल पाया.

आजकल लोग स्मार्टफोन का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने लगे हैं. सोने से लेकर खाना खाने तक सभी के हाथों में स्मार्टफोन दिखाई देते हैं. इसका नुकसान काफी होता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से भी सामने आया है. खाना बनाने के दौरान व्यक्ति किचन में स्मार्टफोन ले गया. लेकिन इस दौरान फोन फटा और उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपनी जेब में फोन को रखा हुआ था. जेब से फोन कढ़ाई में जा गिरा. कढ़ाई में गिरने के कारण फोन फटा और उसकी मौत हो गई.
यहां जाने पूरा मामला
मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश दौहरे के रूप में हुई है. बताया गया कि रात के समय में चंद्रप्रकाश जब अपने लिए खाना पका रहे थे. उस दौरान उनके शर्ट के ऊपर वाली जेब में फोन रखा हुआ था. इसी दौरान फोन जेब से निकलकर कढ़ाई में जा गिरा. इससे फोन की बैट्री ब्लॉस्ट हुई और इस ब्लॉस्ट में चंद्रप्रकाश की मौत हो गई. वहीं ब्लॉस्ट की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस को बुलाया गया था.
ग्वालियर में किया गया रेफर
ब्लॉस्ट की सूचना मिली. जिसके बाद समय रहते एम्बुलेंस को बुला लिया गया था. साथ ही समय रहते ही इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन बाद में उस अस्पताल से उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर किया गया. एम्बुलेंस उन्हें ग्वालियर के रास्ते में लेकर जा ही रही थी. लेकिन जाम लगने के दौरान उनकी रास्ते पर ही मौत हो गई.
समय रहते नहीं मिला इलाज
दरअसल एम्बुलेंस में उन्हें ग्वालियर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन इस दौरान बीच में मौ-सेंवढ़ा के बीच सिंध नदी पर टूटे पुल के रास्ते पर एम्बुलेंस पहुंची इस दौरान उस रास्ते पर काफी जाम लगा हुआ था. इस जाम के कारण इंदरगढ़, डबरा होते हुए 80 किलोमीटर के इस रास्ते से होकर निकलना पड़ा. इस लंबे रास्ते की दूरी तय करने में दो घंटे का समय लगा है. इसी के कारण उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि समय रहते यदि उन्हें अस्पताल में ले जाया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. वहीं उनकी पत्नी और दो बेटे पिता की मौत के बाद सदमें में है.