Begin typing your search...

Laapataa Ladies मध्य प्रदेश के गांवों में हुई थी शूट, इन फिल्मों के नाम भी हैं शामिल

लापता लेडीज फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के कई शहरों में हुई है. भोपाल के पास जिले सीहोर ग्राम बमुलिया और हीरापुर में शूट हुई. हीरापुर में शूट हुई थी और करीब 42 दिनों तक यहां पर शूटिंग चली थी. पहले इसका नाम '2 ब्राइड' था लेकिन बाद में इसका नाम 'लापता लेडीज' रखा गया.

Laapataa Ladies मध्य प्रदेश के गांवों में हुई थी शूट, इन फिल्मों के नाम भी हैं शामिल
X
Credit- imdb
निशा श्रीवास्तव
Curated By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 25 Sept 2024 1:29 PM IST

Laapataa Ladies Film Shot In MP: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया है. गांव के रीति-रिवाजों पर आधारित फिल्म समाज के हर वर्ग के लोगों को अच्छी लगी है. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए सेलेक्ट किया गया है.

लापता लेडीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है. इन सभी के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है. भारत के बहुत ही मशहूर राज्य में फिल्म की शूटिंग हुई थी.

मध्य प्रदेश में हुई शूटिंग

लापता लेडीज फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के कई शहरों में हुई है. भोपाल के पास जिले सीहोर ग्राम बमुलिया और हीरापुर में शूट हुई. यहां पर डायरेक्टर किरण राव अपनी टीम के साथ कई दिनों तक रही थीं. आपको बता दें कि फिल्म निर्देशकों को भोपाल सहित आसपास के जिले शूटिंग के लिए बहुत पसंद आ रहे हैं.

ये फिल्में भी हुई थी शूट

भोपाल के नजदीकी इलाकों में टायलेट एक प्रेम कथा, गंगा जल-2, धाकड़, केटू, ड्रायडे, छोरी, लव हास्टल जैसी कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. लापता लेडीज हीरापुर में शूट हुई थी और करीब 42 दिनों तक यहां पर शूटिंग चली थी. पहले इसका नाम '2 ब्राइड' था लेकिन बाद में इसका नाम 'लापता लेडीज' रखा गया.

चंदेरी में स्त्री की शूटिंग

स्त्री की दोनों पार्ट स्त्री और स्त्री 2 की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है. फिल्म में चंदेरी का किला दिखाया गया है और जो एक भूतिया जगह है. फिल्म में विशाल गेट दिखाया गया है, जिसे कटी घाटी के नाम से जाना जाता है. कुछ सीन नरसिंहगढ़ किले पर भी फिल्माए गए हैं. स्त्री 2 में भोपाल की ताजमहल हवेली का भी सीन है.

एमपी में वेब सीरीज की शूटिंग

मध्य प्रदेश में फिल्मों के अलावा बहुत सारी वेब सीरीज की भी शूटिंग की गई. इनमें पंचायत के तीनों सीजन भी सीहोर के ग्राम महोडिया में शूट किए गए थे. पोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम और महारानी को भी एमपी के हिस्सों में शूट किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सी रहस्मयी और ऐतिहासिक जगह हैं. यहां के नजारे पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं. यही कारण है कि ये राज्य हिंदी फिल्मों की शूटिंग की लोकेशन में टॉप पर हैं.

अगला लेख