Begin typing your search...

'ऐसे लोगों पर रख दें सुतली बम...', दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बकरीद को लेकर कही ये बात

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है. जब भी हिंदुओं का त्योहार आता है तो उसमें साजिश रची जाती है और होली - दिवाली पर ज्ञान दिया जाता है. लेकिन कोई बकरीद पर सवाल क्यों नहीं उठाता?

ऐसे लोगों पर रख दें सुतली बम..., दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बकरीद को लेकर कही ये बात
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Oct 2024 2:43 PM IST

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को इंदौर पहुंचे थे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है. इस दौरान मोहन सरकार में सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. इस बीच बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'ये देश का दुर्भाग्य है. जब भी हिंदुओं का त्योहार आता है तो उनमे साजिश रची जाती है और होली - दिवाली पर ज्ञान दिया जाता है. लेकिन कोई बकरीद पर सवाल क्यों नहीं उठाता?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कल ही मैं एक खबर देख रहा था कि उनसे किसी ने कहा कि जितने दीयो में तेल जलाया जाता है. घी जलाया जाता है उतना अगर गरीबों में बांट दें तो गरीबों का भला हो जाएगा. हम उन लोगों से कहना चाहते है कि इस देश में बकरा ईद तो मनाई जाती है. बकरा ईद बंद करवा दो. उतना रूपया जो लाखों बकरे काटे जाते हैं जीव हिंसा भी बचेगी और उन रुपयों को गरीबों में बांट दो.


आगे उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू त्योहार आता है तो उस पर बयानबाजी होती है. उदाहरण देते हुए कहा कि पानी की बर्बादी को लेकर टिप्पाणियां की जाती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सलाह दिया कि बकरीद को खत्म करने के लिए एक नया कानून बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस दिन जो खर्च होते हैं उन्हें गरीबों में बांटने से समाज में भला होगा. उनका यह विचार सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर गहन सोच को दर्शाता है, और यह स्पष्ट करता है कि वह एक समावेशी और संवेदनशील समाज की ओर अग्रसर होना चाहते हैं.

अगला लेख