लाडली बहना योजना पर BJP मंत्री के बिगड़े बोल, लाभार्थियों को दे डाली चेतावनी; कहा- पैसा पेंडिंग कर दिया जाएगा...
मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. विजय शाह का लाडली बहना योजना को लेकर दिया गया बयान अब विवादों में आ गया है. उन्होंने योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी है. रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान उनका ये बयान सामने आया है.
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. प्रदेश के मंत्री डॉ. विजय शाह के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी है. इस बयान के सामने आते ही विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोल दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान दिए गए इस बयान को लेकर कांग्रेस ने इसे जनकल्याणकारी योजना का राजनीतिक इस्तेमाल बताया है. विपक्ष का आरोप है कि लाभार्थियों पर दबाव बनाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.
रतलाम बैठक में मंत्री की चेतावनी
शनिवार को रतलाम में आयोजित बैठक में मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर सख्त लहजे में बात की. उन्होंने कहा, "सरकार अगर करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी." इस दौरान मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों की संख्या पूछी, जिस पर बताया गया कि रतलाम जिले में लगभग ढाई लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं.
‘धन्यवाद तो बनता है’ वाला बयान
मंत्री विजय शाह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल पूरे हो चुके हैं और सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये की राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं और सरकार 1500 रुपये दे रही है, तो एक धन्यवाद तो बनता है." यह बयान सामने आते ही राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया.
आधार लिंक न होने पर भुगतान रोकने की बात
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लाभार्थी महिलाओं को बढ़ी हुई 250 रुपये की राशि मिल रही है, उनकी पात्रता की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह देखा जाएगा कि उनका आधार लिंक है या नहीं. यदि आधार लिंक नहीं पाया गया, तो उनका भुगतान पेंडिंग कर दिया जाएगा.





