Begin typing your search...

'चाकू गर्म कर कई अंगों को जलाया चिल्लाने पर डाल दिया मुंह में', नहीं पूरी हुई दहेज की मांग तो पति ने पत्नी के साथ की हैवानियत

मध्य प्रदेश के खरगोन में दहेज प्रताड़ना का खौफनाक मामला सामने आया है. शादी के कुछ महीनों बाद पति ने 23 वर्षीय खुशबू पिपलिया को पहले बेरहमी से पीटा और फिर चाकू को गर्म कर शरीर के कई हिस्सों पर दाग दिया. जब पीड़िता दर्द से चीखने लगी तो आरोपी ने वही गर्म चाकू उसके मुंह में डाल दिया.

चाकू गर्म कर कई अंगों को जलाया चिल्लाने पर डाल दिया मुंह में, नहीं पूरी हुई दहेज की मांग तो पति ने पत्नी के साथ की हैवानियत
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 Aug 2025 10:57 AM

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 23 वर्षीय एक नवविवाहिता को उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बुरी तरह प्रताड़ित किया. महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने पहले उसे पीटा, फिर बांधकर गर्म चाकू से शरीर के कई हिस्सों पर जलाया और जब वह दर्द से चीखने लगी तो चाकू को उसके मुंह में डाल दिया. किसी तरह महिला ने साहस जुटाकर खुद को बचाया और परिवार को सूचना देकर जान बचाई.

यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है. पीड़िता, खुशबू पिपलिया, ने बताया कि फरवरी में शादी के बाद से ही उसका पति उससे नफरत जताता था और लगातार दहेज की मांग करता था. रविवार को नशे की हालत में उसने पत्नी को रसोई में खींचकर ले जाकर बेरहमी से यातना दी. अब पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति ने नशे में किया निर्मम हमला

खुशबू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति ने नशे की हालत में पहले उसे लात-घूसों से पीटा, फिर रसोई में घसीटकर ले गया। वहां उसके हाथ-पैर बांध दिए और सिर पर बंदूक जैसी कोई चीज़ तानकर धमकाया. इसके बाद गर्म चाकू से उसके शरीर पर कई जगह जलाने के निशान बनाए.

"मुझे यह शादी मंजूर नहीं थी'- पति की धमकी

पीड़िता ने बताया कि उसका पति बार-बार कहता था कि यह शादी जबरन हुई है और वह उसे पसंद नहीं करता. दहेज की मांग पूरी न होने पर अक्सर झगड़ा करता था. पीड़िता के मुताबिक, परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

तड़के 4:30 बजे भागकर बचाई जान

खुशबू ने हिम्मत दिखाते हुए सुबह करीब 4:30 बजे खुद को रस्सियों से छुड़ाया और घर में काम करने वाले एक कर्मचारी से मोबाइल फोन लेकर अपने परिवार को सूचना दी. उसके भाई तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित घर ले आए. इसके बाद मामला मेगांव थाने में दर्ज कराया गया. अधिकारी ने बताया कि खरगोन जिले के आवरकच्छ अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को गर्म चाकू से बुरी तरह जलाया गया है. पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया.

पिता ने लगाई न्याय की गुहार

खुशबू के पिता लोकेश वर्मा ने कहा, 'मेरी बेटी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज के लिए उसे यातनाएं दी जाती थीं। इस बार तो जान लेने की कोशिश की गई. हम न्याय चाहते हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता और परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MP news
अगला लेख