अपने ही बयान पर शर्मिंदा हुए BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय! पत्रकार के साथ की थी बदतमीजी, अब बोले- मेरे शब्द गलत निकल गए...
इंदौर में जल प्रदूषण से उपजे गंभीर संकट के बीच राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक पत्रकार पर भड़क गए थे और बदतमीजी से बात की थी. लेकिन अब अपने बयान पर भाजपा मंत्री ने सफाई दी है. भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है
Indore Water Crisis: इंदौर में जल प्रदूषण से उपजे गंभीर संकट के बीच राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और उपचार कार्यों की विस्तृत जानकारी दी है. भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,100 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बुधवार को स्थिति का जायजा लेते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर प्रभावित व्यक्ति को तत्काल और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराना है. प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को तेज कर दिया है और क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि हालात जल्द से जल्द सामान्य हो सकें.
मरीजों के इलाज के लिए सख्त इंतजाम
एएनआई से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा “हम सभी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. हमने पांच एम्बुलेंस तैनात की हैं। कल से आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है. कल रात से अब तक 60 मरीज आए हैं, जिनमें से आधे से अधिक को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है. जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. हमने अरविंद अस्पताल में 100 बिस्तर उपलब्ध कराए हैं और एमवाई अस्पताल में 100 बिस्तरों वाला पूरा वार्ड आवंटित किया है. कुछ बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल भेजा गया है.”
कमजोर वर्गों के लिए नि:शुल्क इलाज
मंत्री विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि प्रभावित क्षेत्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की बस्ती है, इसलिए राहत उपायों को विशेष रूप से बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा “यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की बस्ती है, इसलिए हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी को भी इलाज पर पैसा खर्च न करना पड़े. मैं यहीं हूं, और जब तक और मरीज नहीं आते, हम भागीरथपुरा में ही रहेंगे और पूरी स्थिति को संभाल लेंगे.”
पत्रकार से बदतमीजी पर दी सफाई
इस पूरे घटनाक्रम के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर खेद भी जताया. उन्होंने लिखा "मेरी टीम और मैं पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में स्थिति सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. मेरे लोग दूषित पानी से पीड़ित हैं, और कुछ लोग हमें छोड़कर चले गए हैं; इस गहरे दुख की स्थिति में, मीडिया के एक प्रश्न के उत्तर में मेरे शब्द गलत निकल गए. इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं. लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं चुप नहीं बैठूंगा.”





