Begin typing your search...

पैसे दे पैसे... जबलपुर में UPI ट्रांजेक्शन फेल होने पर वेंडर ने यात्री का पकड़ा कॉलर, स्मार्ट वॉच देने पर छोड़ा | VIDEO

Jabalpur Railway Station Video: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक शर्मनाक घटना घटी, जिसमें एक समोसा विक्रेता ने यात्री को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल होने पर परेशान किया. दुकानदार ने उसका कॉलर पकड़ लिया और उसे भुगतान करने या समोसे लेने के लिए मजबूर किया. आखिर में यात्री ने अपनी स्मार्टवॉच विक्रेता को दे दी और ट्रेन में चढ़ने में सफल रहा.

पैसे दे पैसे... जबलपुर में UPI ट्रांजेक्शन फेल होने पर वेंडर ने यात्री का पकड़ा कॉलर, स्मार्ट वॉच देने पर छोड़ा | VIDEO
X
( Image Source:  statemirrornews )

Jabalpur Railway Station Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दुकानदार और ग्राहक के बीच दंगल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एक समोसे बेचने वाले ने यात्री पर ऑनलाइन पेमेंट फेल होने पर हमला बोल दिया. यह घटना 17 अक्टूबर की शाम लगभग 5:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

वायरल वीडियो में यात्री और समोसे वाला आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यात्री ने समोसा खरीदने के लिए मोबाइल ऐप से पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी कारणों से पेमेंट नहीं हो पाई हो गया. अब वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

क्या है मामला?

शख्स ने समोसे लिए लेकिन पेमेंट नहीं हो पाई. वह कुछ और तरीके अपनाता इस बीच उसकी ट्रेन खुल गई. यात्री ने समोसे छोड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार ने उसका कॉलर पकड़ लिया और उसे भुगतान करने या समोसे लेने के लिए मजबूर किया. आखिर में यात्री ने अपनी स्मार्टवॉच विक्रेता को दे दी और ट्रेन में चढ़ने में सफल रहा.

रेलवे का एक्शन

इस घटना का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने समोसे वाले की पहचान कर उसे हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके अलावा विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

DRM जबलपुर का पोस्ट

DRM जबलपुर ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की पुष्टि की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया. इस घटना ने रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट सिस्टम की विश्वसनीयता और विक्रेताओं के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए हैं. यात्री सुरक्षा रेलवे को सही उपाय करने की जरूरत है.

यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि समोसे बेचने वाले से यात्री का कॉलर पकड़ लिया और पैसे दो... पैसे दो कहने लगा. शख्स ने कहा, कैश नहीं है. मजबूर होकर उसने अपनी स्मार्ट वॉट उसे देनी पड़ी. एक यूजर ने लिखा, उसके 20 रुपये के समोसे के चक्कर में 500 का नुक्सान करवा दिया. दूसरे ने रिप्लाई दिया 20 नहीं 1 हजार-1500 रुपये का.

तीसरे ने कहा कि पैसे पहले दे देने चाहिए ऐसी जगह ...गाड़ी छूट जाएगी का बहाना अच्छा नहीं. माफ कीजिए, लेकिन कैश अभी भी जरूरी है. बस ऑनलाइन पेमेंट पर डिपेंड नहीं रहा जा सकता. यह मेरे लिए भी एक सबक है.

MP newsViral Video
अगला लेख