पाकिस्तानी देवरानी की साजिश से पलट गया प्यार! हिंदू पत्नी से करने लगा ये डिमांड, जब नहीं मानी तो खुला खौफनाक राज!
भोपाल की एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि उसकी पाकिस्तानी देवरानी, सना हबीब, ने उसे धर्म बदलने की मांग की और इस साजिश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है. महिला ने पहले 31 मई 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में सुलह के वादे पर इसे वापस ले लिया.

मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली निहारिका की शादी गनीम अली से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ ही समय बाद हालात बदलने लगे. निहारिका का आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस साजिश में पाकिस्तान की रहने वाली उसकी देवरानी सना हबीब का भी हाथ बताया जा रहा है.
निहारिका ने सबसे पहले 31 मई 2024 को गनीम अली, उनके पिता ग़ज़नफ़र अली, मां सलेका अली, बहन उज़मा अली, बड़े भाई ग़ाज़ी अली और देवरानी सना हबीब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन एक दिन बाद ही परिवार द्वारा सुधार का वादा करने पर शिकायत वापस ले ली. अब, जब वादे पूरे नहीं हुए और उत्पीड़न लगातार जारी रहा, तो निहारिका ने दोबारा पुलिस का रुख किया है.
शारीरिक हिंसा और धर्मांतरण का दबाव
निहारिका का कहना है कि सना हबीब ने सबसे पहले धर्मांतरण की बात छेड़ी थी और वह किसी धर्म परिवर्तन से जुड़ी संस्था से जुड़ी हो सकती है. निहारिका को शक है कि सना अब देश छोड़कर भागने की फिराक में है और उससे पूछताछ इस पूरे मामले की सच्चाई सामने ला सकती है.
परिवार को धमकी, अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
निहारिका ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस की मदद लेने की बात कही तो ससुराल पक्ष ने उसके मायके वालों को जान से मारने की धमकी दी. इस डर से वह दिल्ली में अपनी छोटी बहन के पास रहने चली गई. लेकिन उत्पीड़न थमा नहीं, जिसके बाद उसने दोबारा शिकायत दर्ज कराई. उसने यह भी बताया कि देर रात उसके ससुर ग़ज़नफ़र अली की ओर से धमकी भरे मैसेज आए, जिनमें दावा किया गया कि कानून उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. साथ ही, पति और ससुरालवालों पर उसकी बदनामी के लिए अश्लील वीडियो फैलाने का आरोप भी लगाया.