दुल्हन के रूप में बुलाया, अंधेरे कमरे में... इंदौर के शूटिंग कोच के खिलाफ 7वीं FIR, सामने आया 'Virginity Test' घिनौना सच
इंदौर में शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ एक और महिला ने केस दर्ज कराया है. उसने कहा कि आरोपी मोहसिन पीड़िता को हवा बंगला स्थित फार्म हाऊस लेकर गया. फिर साधना ने इत्र लगाया फिर कहा, वर्जिनिटी टेस्ट कराना होगा. मैं एक अंधेरे रूम में गई तो वहां 10-12 पीर बाबा थे.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर का शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ एक बार फिर FIR दर्ज की गई है. अब उसके खिलाफ यह 7वां आरोप है. खान पर आरोप है कि उसने हिंदू महिलाओं के पैसे ठगे, उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाया और तांत्रिक सिद्धि के नाम पर उनका वर्जिनिटी टेस्ट किया. इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
आरोपी ने खिलाफ 7वीं एफआईआर अन्नपूर्णा थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने बताया कि मोहसिन ने शूटिंग रेंज खोलने और उसे बंदूक दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे. बिजनेस में मुनाफे के नाम पर एक महिला और दर्जन पीर बाबा से तंत्र क्रिया करवाई. इतना ही नहीं एक ने तो यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया और मना करने पर हत्या की धमकी दी.
पीड़िता ने किए चौंकाने वाले खुलासे
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, वह ड्रीम ओलंपिक में नौकरी के लिए एक विज्ञापन के जरिए मोहसिन के पास पहुंची थी. आरोपी ने उसने काम की तारीफ की और कहा, तुम शूटिंग सीख लो. साथ ही शूटिंग रेंज एकेडमी खुलवाने का लालच दिया और लाखों रुपये मुझसे लिए. फिर वह लगातार पैसे बढ़ाने की मांग करता रहा, जिससे बिजनेस अच्छा चले.
महिला ने आगे कहा, मोहसिन ने साधना जोहरी नाम की महिला से मिलवाया और कहा, तुम्हें जिन्न को खुश करने के लिए बुधवार को दुल्हन की तरह सजकर आना होगा. अगर जिन्न खुश हो गया तो नोटों की बारिश होगी, उसने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें बिस्तर पर खूब सारे नोट रखे हुए थे.
फार्म हाउस में बुलाकर हैवानियत
आरोपी मोहसिन पीड़िता को हवा बंगला स्थित फार्म हाऊस लेकर गया. फिर साधना ने इत्र लगाया फिर कहा, वर्जिनिटी टेस्ट कराना होगा. मैं एक अंधेरे रूम में गई तो वहां 10-12 पीर बाबा थे. एक ने लोबान जलाकर कहा, ध्यान लगाओ जिन्न मेहरबान होने वाला है. मैं फोकस नहीं कर पाई तो वो कहने लगे ये लड़की हमारे काम की नहीं है इसे वापस ले जाओ. अगर जिन्न नाराज हो गए तो हम बर्बाद हो जाएंगे.
संबंध बनाने का दबाव
पीड़िता ने कहा, तंत्र क्रिया के दूसरे दिन मोहसिन ने कहा तुम्हारी वजह से मेरे 20 लाख रुपये बर्बाद हो गए. नोटों की बारिश भी नहीं हुई. फिर फैजान खान से मिलवाया और बोला जो हो गया भूल जाओ और फैजान के साथ रिलेशन बनाओ. मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की बात की तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी. अब पुलिस इस केस में लगातार जांच कर रही है.