ढाबा बना WWE का अखाड़ा! टल्ली होकर एक-दूसरे से भिड़े लड़के-लड़कियां, यूजर्स बोले - ये है आज की जेनरेशन
मध्य-प्रदेश इंदौर से एक ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक और युवतियां आपस में लड़ाई करते दिखाई दिए. इसके पीछे कारण बहस बताया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि दोनों पक्ष नशे की हालत में थे. हाथापाई का ये सिलसिला करीब 20 मिनट तक चला. पुलिस को भी दखल देने की जरूरत पड़ गई.

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ युवक और युवतियां नशे की हालत में आपस में लड़ती और बवाल करती नजर आ रही हैं. यह बवाल हाथापाई तक पहुंच जाता है. मौके से किसी ने इनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय तेजी से वायरल होने लगा. पुलिस मामले की कार्रवाई और जांच में जुटी है.
वायरल मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया गया कि कुछ युवक और युवतियां भगवती ढाबे के पास खाना-खाने पहुंचे थे. यहां ढाबे पर ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में लात घूसे चलने लगे. बताया गया कि मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले को शांत करवाने की पूरी कोशिश की. लेकिन कोई भी हाथ पांव चलाने से नहीं रुका. बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों का कहना है कि ये सभी लोग नशे में चूर थे.
लड़कों को पीट रही लड़कियां
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में युवकों की कुछ लड़कियां पिटाई करती नजर आ रही है. देखा गया कि एक लड़का जोर से युवक को धक्का देता है. जब वो जमीन पर गिरती है तो रोना शुरू कर देती है. उसके साथी युवक सामने वाले पक्ष को पीटते नजर आए. यह विवाद करीब 20 मिनट तक चलता रहा यहां तक की पुलिस को बुलाकर उनकी मदद लेनी पड़ी. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है. बहस इतनी गंभीर होती गई कि जो लोग ढाबे से उनका बीच बचाव करने पहुंचे थे. उनपर भी युवक और युवतियों ने हमला कर दिया. एक लड़की को हाथापाई में चोट लग गई.
पुलिस कर रही तलाश
वहीं जैसे ही ये मामला बढ़ा पुलिस के दखल देने की जरूरत पड़ गई. पुलिस को सूचना दे दी गई है. वीडियो के आधार पर अधिकरियों ने युवक और युवतियों की पहचान कर ली है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसी पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाने वाली है.